facebookmetapixel
GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूट

Exit Poll के अनुमान से शेयर बाजार गदगद; PSU Stocks ने भरी उड़ान, 12% तक उछले शेयर

एसबीआई (SBI) ने 69,388.85 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला सरकार बैंक बन गया।

Last Updated- June 03, 2024 | 4:14 PM IST
Stocks To Buy

PSU Shares: एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को मिल रही प्रचंड बहुत से गदगद शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई।

एग्जिट पोल (Exit Poll) ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताया गया है। इस अनुमान से खुश शेयर बाजार में आज पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU’s) के साथ-साथ सरकारी बैंकों के शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए।

मार्केट बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) के नए शिखर पर पहुंचने के बीच पब्लिक सेक्टर की इकाइयों का इंडेक्स भी इंट्रा-डे के दौरान आज नए शिखर पर पहुंच गया।

सरकारी बैंकों के शेयरों ने भरी उड़ान, बैंक ऑफ़ बरोदा सबसे ज्यादा 12% उछला

ट्रेडिंग के समय लगभग समाप्त होने तक निफ़्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 629.65 अंक या 8.64 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 8,022 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इंडेक्स में बैंक का बरोदा का शेयर सबसे ज्यादा 12.53 प्रतिशत चढ़कर 298.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई (NSE) पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 12.53 प्रतिशत उछलकर 72.55 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर 9.78 प्रतिशत चढ़कर 911.55 रुपये, कैनरा बैंक का शेयर 9.07 प्रतिशत बढ़कर 128.70 रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74.65 रुपये पर चला गया।

एक समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई के शेयर क्रमशः 52-वीक के हाईएस्ट लेवल 299.70 रुपये और 912 रुपये पर पहुंच गए। कैनरा बैंक ने भी शेयर बाजार में अपना 52वां सप्ताह पूरा कर लिया।

SBI का मार्केट कैप आठ लाख करोड़ रुपये के पार

एसबीआई ने 69,388.85 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला सरकार बैंक बन गया।

इस बीच, एनएसई पर पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बीईएल अपने 52 वीक के अपने हाईएस्ट लेवल क्रमशः 348.70 रुपये, 391.65 रुपये और 323 रुपये पर पहुंच गए।

Sensex-Nifty में रिकॉर्ड तेजी

एनएसई निफ्टी आज 733.20 अंक या 3.25 प्रतिशत उछलकर 23,263.90 पर बंद हुआ, जो इसका आज तक का हाईएस्ट लेवल है। इसी तरह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भी 2507.47 अंक या 3.39 प्रतिशत के उछाल के साथ 76,468.78 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।

First Published - June 3, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट