वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के बाद आज यानी 27 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स में 295 अंकों की बढ़त देखी गई, सेंसेक्स 60861 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 18089 पर है। बैंक निफ्टी की बात करें तो यहां भी 197 अंकों की बढ़त के साथ 42827 पर खुला।
हालांकि बाजार ने बढ़त गंवा दी है और सपाट चाल पर है। ऊपरी स्तर से बाजार फिसला है। निफ्टी बैंक ने पूरी बढ़त गंवाई है और यह ऊपर से करीब 400 प्वाइंट फिसला है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सपाट चाल देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
वैश्विक बाजार की बात करें तो, अमेरिकी बाजार में हफ्ते के पहले दिन रिकवरी देखने को मिली। डाओ जोन्स 176 अंक यानी 0.53 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.21 फीसदी और S&P 500 में 0.59 फीसदी की तेजी रही। डॉलर इंडेक्स 104 पर बना हुआ है।
व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो आज DLF का शेयर सुर्खियों में हैं।नोएडा अथॉरिटी की तरफ से DLF को 235 करोड़ का नोटिस मिला है। यह मॉल ऑफ इंडिया के जमीन मामले से जुड़ा है।
इसके अलावा मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं। ऐसे में डेयरी स्टॉक जैसे Parag Milk, Doodla Diary जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें।
NTPC, Tata Power के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, विप्रो, NDTV, NTPC, Jet Airways, Suven फार्मा जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें>