साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18259 पर खुला। बैंक निफ्टी में 150 अंकों की तेजी रही और यह 43401 पर खुला। शुरुआती कारोबार में मीडिया, मेटल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो गुरुवार को वैश्विक बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स में 345 अंक की तेजी देखने को मिली। वहीं Nasdaq में 2.59 फीसदी काी बढ़त रही। S&P 500 में 1.75 फीसदी की बढ़त रही।
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। जापान के निक्केई में 0.42 फीसदी की तेजी तो वहीं कोरिया के कोस्पी में करीब 2 फीसदी की गिरावट है।
SGX Nifty में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली जो कि आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के तेजी से खुलने का संकेत है।
एक दिन पहले की बात करें, तो गुरुवार को सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 और निफ्टी 18191 पर बंद हुआ था।
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट की कीमत पर मामूली दबाव है। इसकी कीमत 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
आज के बाजर में व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तों- Elin Electronics, Cipla, Eicher Motors, RIL, Banks, Pharma जैसे शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है।