facebookmetapixel
NFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंगQ3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भावPO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो

तेजड़ियों ने मना ही लिया जश्न सभी सेक्टरों में हुई जमकर खरीद

Last Updated- December 07, 2022 | 7:03 PM IST

शुक्रवार को शेयर बाजार पर हावी रहे तेजड़िए। दिन भर ये तेजड़िए जश्न के माहौल में दिखे और मंदड़ियों को उन्होने हरकत का कोई मौका नहीं दिया।


ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले बैंकिंग और रियल एस्टेट क्षेत्रों के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, तेल, मेटल और आईटी सेक्टर में भी जम कर खरीदारी का माहौल दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों ने भी इस तेजी में पूरा साथ दिया। इसके अलावा गुरुवार की शाम आए महंगाई के आंकडों ने भी बाजार में जोश भरने का काम किया।

सुबह सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 14,279 अंकों पर खुला। वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों और रियल एस्टेट के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई जिससे बाजार दिन के साथ चढ़ता गया, तेजी का आलम यह था कि इसने जून तिमाही में विकास की रफ्तार घटकर 7.9 फीसदी रह जाने को भी नजरअंदाज कर दिया।

सेंसेक्स एक समय 14,586 के स्तर पर पहुंच गया था और कारोबार खत्म होने के समय यह कुल 516 अंकों की तेजी लेकर 14,565 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 146 अंकों की मजबूती के साथ 4360 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2742 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1847 गिरे, 794 चढ़े और 101 में कोई बदलाव नहीं रहा।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले सेक्टरों में बैंकेक्स 6.3 फीसदी और रियल एस्टेट 5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टेट बैंक 7 फीसदी तेज होकर 1404 रुपए पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैक 6 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 5 फीसदी और एचडीएफसी 4.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए।

इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 6 फीसदी चढ़कर 991 पर रहा, डीएलएफ और टाटा मोटर्स भी 5.5-5.5 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए। जयप्रकाश एसोसिएट्स और टाटा स्टील भी 5-5 फीसदी चढ़े जबकि बीएचईएल 4.8 फीसदी और विप्रो 4.4 फीसदी चढा। इसके अलावा भारती, एल ऐंड टी, टाटा पावर, सत्यम, मारुति, स्टरलाइट, रिलायंस, इंफोसिस, एनटीपीसी, रिलायंस कम्यु., टीसीएस और ओएनजीसी भी चार फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।

कारोबार की बात करें तो सबसे ज्यादा कारोबार भारती एयरटेल में 867.60 करोड़ रुपए का रहा। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.41 करोड़ शेयरों का लेनदेन रिलायंस नैचुरल में रहा। इसके बाद भारती में 1.07 करोड़  शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - August 29, 2008 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट