टीवी एंकर हेमंत घई को कथित तौर पर अपनी अवैध कमाई 3.9 करोड़ रुपये जमा कराने के बाजार नियामक सेबी के आदेश पर प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने रोक लगा दी। पंचाट ने कहा, 3 फरवरी 2022 के सेबी के आदेश में अपीलकर्ता को 3,90,67,921 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जमा कराने को कहा गया है, जिस पर अगली सुनवाई तक रोक लगाई जाती है। अब इस मामले पर 24 मार्च को सुनवाई होगी।
लॉ फर्म परिनम लॉ एसोसिएट्स सैट के सामने घई का प्रतिनिधित्व कर रही है। धोखाधड़ी वाली ट्रेडिंग की गतिविधियों में शामिल होने के कारण सेबी ने घई, उनकी पत्नी और मां को पूंजी बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी।
