facebookmetapixel
India–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ी

Tata Motors Share: ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने घटाई टाटा मोटर्स की रेटिंग, 5% से ज्यादा टूटा शेयर

ब्रोकरेज फर्म को जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारतीय यात्री वाहनों खास तौर से इलेक्ट्रिक वाहन इकाई से मार्जिन में चूक के कारण और गिरावट के जोखिम का अनुमान है।

Last Updated- September 11, 2024 | 10:59 PM IST
Tata Motors

Tata Motors Share rating: दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर 4 फीसदी टूटकर 990 रुपये पर आ गया। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज यूबीएस (UBS) का इस शेयर पर बिकवाली की रेटिंग बरकरार रखना था और उसने कीमत लक्ष्य 825 रुपये प्रति शेयर रखा है।

ब्रोकरेज फर्म को जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारतीय यात्री वाहनों खास तौर से इलेक्ट्रिक वाहन इकाई से मार्जिन में चूक के कारण और गिरावट के जोखिम का अनुमान है। बुधवार की गिरावट के बाद वाहन कंपनी का शेयर 30 जुलाई, 2024 की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई 1,179.05 रुपये से 16 फीसदी टूट गया है।

टाटा मोटर्स भारत में वाणिज्यिक वाहन, यूटिलिटी वाहन और यात्री वाहनों का विनिर्माण और बिक्री करती है। वित्त वर्ष 2024 की संयुक्त बिक्री मिलीजुली रही जिसमें जेएलआर की हिस्सेदारी करीब 69 फीसदी थी। भारत के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी रही।

यूबीएस के विश्लेषकों के मुताबिक टाटा मोटर्स के लिए गिरावट के अहम जोखिमों में अमेरिकी डॉलर/ चीन की आरएमबी के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड में तेज उछाल, चीन में नियामकीय या आर्थिक वजहों से जेएलआर की बिक्री में गिरावट और पुराने के बदले नए कर्ज लेने में अक्षम रहना और भारतीय कारोबार में सुधार न होना शामिल है।

विश्व के महंगे बाजारों में तेज सुधार, चीन में जेएलआर के उम्दा प्रदर्शन, मजबूत लागत नियंत्रण से जेएलआर का मार्जिन आगे बढ़ रहा है। साथ ही मालभाड़े की मांग में सुधार से ट्रकों की बिक्री बढ़ रही है और भारत के यात्री वाहन कारोबारों के लिए वैश्विक साझेदार का उभरना बढ़ोतरी के लिहाज से अहम जोखिम है।

First Published - September 11, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट