facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Sundaram Finance Vs Poonawalla: कहां पैसा लगाना बेहतर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Sundaram Finance मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और मध्यम जोखिम के लिए उपयुक्त है, जबकि Poonawalla Fincorp उच्च जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक है।

Last Updated- December 24, 2025 | 1:58 PM IST
Sundaram Finance vs Poonawalla Fincorp
Representative Image

Sundaram Finance vs. Poonawalla Fincorp: पिछले कुछ समय में गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs) के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। जापान की MUFG बैंक ने Shriram Finance के 20% शेयर खरीदने के लिए 39,620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस बड़ी डील के बाद Shriram Finance के शेयरों में लगभग 11% की तेजी आई है और यह रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कई ब्रोकरेज फर्में जैसे ICICI Securities और Motilal Oswal अभी और बढ़त की संभावना बता रही हैं।

इसी दौरान अन्य NBFC शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। Mahindra & Mahindra Finance के शेयर करीब 10% बढ़े हैं, जबकि Fusion Finance, Poonawalla Fincorp, Baid Finserv और Sundaram Finance के शेयरों में 6-7% की बढ़त हुई है।

Sundaram Finance vs. Poonawalla Fincorp:

विश्लेषकों का मानना है कि Sundaram Finance और Poonawalla Fincorp दोनों में निवेश के मौके हैं, लेकिन जोखिम और ट्रैक रिकॉर्ड के मामले में Sundaram Finance आगे है। Equinomics Research & Advisory के संस्थापक और एमडी, जी. चोक्कलिंगम (Chokkalingam) के अनुसार, Sundaram Finance के पास मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और इसके 1 लाख से अधिक फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशक भी हैं।

यह भी पढ़ें: सीमित दायरे में निफ्टी-सेंसेक्स; Shriram Finance और Bajaj Finance ने दिखाई तेजी

WealthMills Securities के रणनीतिकार Kranthi Bathini कहते हैं कि Sundaram Finance का विस्तार और मजबूत नेटवर्क इसे मध्यम जोखिम वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाता है। वहीं, Poonawalla Fincorp अपनी विस्तारशील रणनीति और आक्रामक लेंडिंग के कारण उच्च जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है।

चोक्कालिंगम ने यह भी बताया कि Sundaram Finance ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से होम फाइनेंस, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में मजबूत स्थिति बनाई है, जो भविष्य में कंपनी के मूल्य बढ़ाने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनके अनुसार Sundaram Finance अभी ‘BUY’ रेटिंग के साथ 5,755 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर है।

यह भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप का बड़ा फैसला! Ambuja में होगा ACC और ऑरिएंट का विलय, बनेगा ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’; शेयरों में तेजी

Sundaram Finance:

Sundaram Finance का वर्तमान शेयर मूल्य ₹5,087 है। साल 2025 के दौरान यह शेयर अपने लंबी अवधि के 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (200-DMA) के ऊपर-नीचे कई बार उतार-चढ़ाव करता रहा है। फिलहाल, शेयर 200-DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो कि ₹4,800 के स्तर पर स्थित है।

Poonawalla Fincorp:

पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर वर्तमान में ₹475 पर बंद हुआ। इस शेयर ने अप्रैल 2025 से लगातार 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (200-DMA) के ऊपर स्थिति बनाए रखी है। इसका 200-DMA अब ₹430 पर है।

First Published - December 24, 2025 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट