facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असर

स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 760 अंक का तगड़ा उछाल; पेटीएम-इंडसइंड बैंक का स्टॉक 5 प्रतिशत चढ़ा

Last Updated- May 08, 2023 | 1:48 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

स्टॉक मार्केट में सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स लगभग 766.9 अंक उछलकर 61,821.19 पर पहुंच गया। कंपनियों के चौथी तिमाही के दमदार नतीजों और अमेरिकी बाजार में पॉजिटिव रुख से बाजार में तेजी आई है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर हरे निशान में जबकि केवल तीन के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में तेजी का माहौल है।

इस बीच, ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम का शेयर ट्रेडिंग सेशन के दौरान लगभग पांच प्रतिशत उछलकर 726 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये है जिससे उसके शेयर में तेजी आई है।

पेटीएम का घाटा 2022-23 की चौथी तिमाही में घटकर 168 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहल की इसी तिमाही में 763 करोड़ रुपये पर था।

खबर लिखे जाने के समय यानी 1:30 बजे पेटीएम का शेयर 4.89 प्रतिशत यानी 33.75 रुपये बढ़कर 723.35 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, स्टॉक मार्केट 756.27 अंक की तूफानी

वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 1:30 बजे 4.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1120.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published - May 8, 2023 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट