facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Stocks To Watch Today: HDFC Bank, Infosys, Vedanta समेत कई दिग्गज कंपनियां फोकस में

Stocks To Watch: आज HDFC बैंक, यूको बैंक, PNB, सुर्योदय एसएफ बैंक, एयू एसएफ बैंक, इन्फोसिस, वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के तिमाही नतीजे और अपडेट्स के कारण ये शेयर फोकस में

Last Updated- October 06, 2025 | 7:28 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today: बाजार की निगाहें सोमवार के कारोबार में कई बड़े शेयरों पर रहने वाली हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, अदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल, लुपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, सोभा, सीगल इंडिया और इंडसइंड बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। तिमाही नतीजों, साझेदारियों, उत्पादन आंकड़ों और व्यावसायिक अपडेट्स की वजह से ये शेयर चर्चा में रहेंगे। आइए जानते हैं किस कंपनी से जुड़ी क्या खबर है—

HDFC Bank

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की ग्रॉस एडवांसेस सितंबर तिमाही में तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 4.4% बढ़कर ₹27.69 लाख करोड़ हो गईं, जो जून तिमाही में ₹26.53 लाख करोड़ थीं। सालाना आधार पर बैंक की एडवांसेस में 9.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Infosys

आईटी सर्विसेज कंपनी इन्फोसिस ने टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज (TSS) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी Oracle Cloud Human Capital Management (HCM) के जरिये एचआर प्रक्रियाओं में मानकीकरण लाने और कर्मचारियों की उत्पादकता व अनुभव को बेहतर बनाने पर काम करेगी।

Vedanta

वेदांता ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड एल्यूमिना उत्पादन दर्ज किया। कंपनी की लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्यूमिना आउटपुट 31% बढ़कर 6.53 लाख टन (653 किलो टन) रहा। एल्युमिनियम उत्पादन भी 1% बढ़कर 6.17 लाख टन (617 किलो टन) के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Vodafone Idea:

Vodafone Idea ने कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में तेजस मेहता की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 6 अक्टूबर से प्रभावी होगी। तेजस मेहता की नियुक्ति कंपनी में मुथी GVAS के CFO के कार्यकाल समाप्त होने के बाद की गई है।

यह भी पढ़ें: 10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Bajaj Finance:

Bajaj Finance के ग्राहक आधार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 30 सितंबर तक कंपनी के ग्राहक संख्या 110.64 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 92.09 मिलियन थी। केवल दूसरी तिमाही में ही ग्राहक संख्या में 4.13 मिलियन का इज़ाफ़ा हुआ। इस दौरान नए लोन बुकिंग में भी 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 12.17 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले साल 9.69 मिलियन थी।

Hindustan Zinc

कंपनी ने मिश्रित तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया। माइनड मेटल उत्पादन सालाना आधार पर 1% बढ़कर 2.58 लाख टन रहा, जबकि तिमाही दर तिमाही 3% घटा। रिफाइंड जिंक उत्पादन 2% बढ़ा, लेकिन रिफाइंड लेड उत्पादन 29% घटकर 45 हजार टन रह गया।

UCO Bank 

बैंक का कुल कारोबार 13.3% बढ़कर ₹5.37 लाख करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹4.74 लाख करोड़ था।
कुल एडवांसेस 16.67% बढ़कर ₹2.31 लाख करोड़ हो गईं, और कुल डिपॉजिट्स 10.87% बढ़कर ₹3.06 लाख करोड़ रहीं।

Punjab National Bank

बैंक का ग्लोबल बिजनेस 10.6% उछलकर ₹27.87 लाख करोड़ पहुंच गया। डोमेस्टिक बिजनेस 10.5% बढ़कर ₹26.83 लाख करोड़ रहा।
ग्लोबल डिपॉजिट्स 10.9% बढ़कर ₹16.17 लाख करोड़ और एडवांसेस 10.3% बढ़कर ₹11.7 लाख करोड़ दर्ज की गईं।

Suryoday Small Finance Bank

बैंक की ग्रॉस एडवांसेस 23% बढ़कर ₹11,544 करोड़ रहीं, जबकि डिपॉजिट्स 35% बढ़कर ₹11,991 करोड़ पहुंच गईं।
डिस्बर्समेंट्स में 49% की बढ़ोतरी के साथ ₹2,430 करोड़ का स्तर हासिल हुआ।

AU Small Finance Bank

कुल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 20.8% बढ़कर ₹1.32 लाख करोड़ हो गईं, जबकि ग्रॉस एडवांसेस 22.4% बढ़कर ₹1.17 लाख करोड़ पहुंचीं। हालांकि बैंक का CASA रेशियो घटकर 29.4% पर आ गया, जो पिछले साल 32.4% था।

Punjab & Sind Bank

बैंक का कुल कारोबार 12.27% बढ़कर ₹2.41 लाख करोड़ रहा। कुल डिपॉजिट्स 9.42% बढ़कर ₹1.35 लाख करोड़ और ग्रॉस एडवांसेस 16.16% बढ़कर ₹1.05 लाख करोड़ दर्ज की गईं।

First Published - October 6, 2025 | 7:28 AM IST

संबंधित पोस्ट