Stocks To Watch Today: बाजार की निगाहें सोमवार के कारोबार में कई बड़े शेयरों पर रहने वाली हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, अदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल, लुपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, सोभा, सीगल इंडिया और इंडसइंड बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। तिमाही नतीजों, साझेदारियों, उत्पादन आंकड़ों और व्यावसायिक अपडेट्स की वजह से ये शेयर चर्चा में रहेंगे। आइए जानते हैं किस कंपनी से जुड़ी क्या खबर है—
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की ग्रॉस एडवांसेस सितंबर तिमाही में तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 4.4% बढ़कर ₹27.69 लाख करोड़ हो गईं, जो जून तिमाही में ₹26.53 लाख करोड़ थीं। सालाना आधार पर बैंक की एडवांसेस में 9.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आईटी सर्विसेज कंपनी इन्फोसिस ने टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज (TSS) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी Oracle Cloud Human Capital Management (HCM) के जरिये एचआर प्रक्रियाओं में मानकीकरण लाने और कर्मचारियों की उत्पादकता व अनुभव को बेहतर बनाने पर काम करेगी।
वेदांता ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड एल्यूमिना उत्पादन दर्ज किया। कंपनी की लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्यूमिना आउटपुट 31% बढ़कर 6.53 लाख टन (653 किलो टन) रहा। एल्युमिनियम उत्पादन भी 1% बढ़कर 6.17 लाख टन (617 किलो टन) के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
Vodafone Idea ने कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में तेजस मेहता की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 6 अक्टूबर से प्रभावी होगी। तेजस मेहता की नियुक्ति कंपनी में मुथी GVAS के CFO के कार्यकाल समाप्त होने के बाद की गई है।
यह भी पढ़ें: 10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
Bajaj Finance के ग्राहक आधार में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 30 सितंबर तक कंपनी के ग्राहक संख्या 110.64 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 92.09 मिलियन थी। केवल दूसरी तिमाही में ही ग्राहक संख्या में 4.13 मिलियन का इज़ाफ़ा हुआ। इस दौरान नए लोन बुकिंग में भी 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह संख्या 12.17 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले साल 9.69 मिलियन थी।
कंपनी ने मिश्रित तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया। माइनड मेटल उत्पादन सालाना आधार पर 1% बढ़कर 2.58 लाख टन रहा, जबकि तिमाही दर तिमाही 3% घटा। रिफाइंड जिंक उत्पादन 2% बढ़ा, लेकिन रिफाइंड लेड उत्पादन 29% घटकर 45 हजार टन रह गया।
बैंक का कुल कारोबार 13.3% बढ़कर ₹5.37 लाख करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹4.74 लाख करोड़ था।
कुल एडवांसेस 16.67% बढ़कर ₹2.31 लाख करोड़ हो गईं, और कुल डिपॉजिट्स 10.87% बढ़कर ₹3.06 लाख करोड़ रहीं।
बैंक का ग्लोबल बिजनेस 10.6% उछलकर ₹27.87 लाख करोड़ पहुंच गया। डोमेस्टिक बिजनेस 10.5% बढ़कर ₹26.83 लाख करोड़ रहा।
ग्लोबल डिपॉजिट्स 10.9% बढ़कर ₹16.17 लाख करोड़ और एडवांसेस 10.3% बढ़कर ₹11.7 लाख करोड़ दर्ज की गईं।
बैंक की ग्रॉस एडवांसेस 23% बढ़कर ₹11,544 करोड़ रहीं, जबकि डिपॉजिट्स 35% बढ़कर ₹11,991 करोड़ पहुंच गईं।
डिस्बर्समेंट्स में 49% की बढ़ोतरी के साथ ₹2,430 करोड़ का स्तर हासिल हुआ।
कुल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 20.8% बढ़कर ₹1.32 लाख करोड़ हो गईं, जबकि ग्रॉस एडवांसेस 22.4% बढ़कर ₹1.17 लाख करोड़ पहुंचीं। हालांकि बैंक का CASA रेशियो घटकर 29.4% पर आ गया, जो पिछले साल 32.4% था।
बैंक का कुल कारोबार 12.27% बढ़कर ₹2.41 लाख करोड़ रहा। कुल डिपॉजिट्स 9.42% बढ़कर ₹1.35 लाख करोड़ और ग्रॉस एडवांसेस 16.16% बढ़कर ₹1.05 लाख करोड़ दर्ज की गईं।