facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

Stocks To Watch Today: Adani Group से लेकर DMart तक, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रखें इन स्टॉक्स पर नजर

निक्केई में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई, कोस्पी और ताइवान में लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। 

Last Updated- October 16, 2023 | 9:28 AM IST
Market Capitalisation

Stocks To Watch Today: मजबूत अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी गति के साथ हो सकती है।

सुबह 08:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,730 के आसपास रहा, जबकि पिछले हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 19,754 पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (13 अक्टूबर) को, अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा था। नैस्डैक एक प्रतिशत से अधिक और एसएंडपी 500 0.5 प्रतिशत नीचे गिर गया, जबकि डाउ जोंस में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

निक्केई में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई, कोस्पी और ताइवान में लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इस बीच, आज यानी सोमवार के कारोबार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में कार्रवाई देखने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में गिरावट, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

Q2 Results to Watch: आज यानी 16 अक्टूबर को कुछ प्रमुख कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करने वाली हैं, जिनके नाम है – Ceat, Choice International, Cyient DLM, Federal Bank, ICICI Securities, Jai Balaji Industries, Jio Financial Services, Bank of Maharashtra, NELCO, Orient Hotels, Selan Exploration, Tinplate Company of India and Yatra Online

Adani Group: अदाणी समूह ने अपने बंदरगाह कार्गो की क्षमता 2030 तक चार गुना बढ़ाकर 1 बिलियन टन करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। समूह की योजना दुनिया की सबसे बड़ी बंदरगाह कंपनी बनने की है।

HDFC Life: प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी ने सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (वर्ष-दर-वर्ष) 15.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 376.77 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 13,110.91 करोड़ रुपये से 12.5 प्रतिशत बढ़कर 14,755.96 करोड़ रुपये हो गई।

Tata Motors (TaMo): ऑटो प्रमुख 2023-24 में अपने घरेलू कारोबार के लिए और वित्त वर्ष 2025 में जगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) के लिए कर्ज मुक्त कंपनी (घरेलू कारोबार के मामले में) बनने की राह पर है। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है।

कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजिज में टीपीजी राइज क्लाइमेट फंड (नौ प्रतिशत) और रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (0.9 प्रतिशत) को 1,613 करोड़ रुपये में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी, जिसका मूल्यांकन 16,300 करोड़ रुपये आंका गया है।

यह भी पढ़ें : TD Power के आईपीओ डिस्क्लोजर को लेकर इनगवर्न रिसर्च ने Sebi को लिखा पत्र

Dalmia Bharat: Q2FY24 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 161.7 प्रतिशत बढ़कर 123 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 47 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत बढ़कर 3,234 करोड़ रुपये रही।

Ashok Leyland: कंपनी न Tamil Nadu State Transport से 1,666 बसों का ऑर्डर हासिल किया है।

NHPC: सिक्किम में 510 मेगावाट के Teesta-V पावर स्टेशन पर अचानक आई बाढ़ के कारण 788 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। कंपनी ने कहा, नुकसान का पूरा बीमा है।

यह भी पढ़ें : Vedanta के खदान और इस्पात कारोबार के अ​धिग्रहण पर नजर, JSW और आर्सेलर भी दौड़ में

Bajaj Electricals: आंध्र प्रदेश में 400 kV ट्रांसमिशन लाइनों के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से 564 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीता।

Stocks in F&O ban on Monday: Balrampur Chini, BHEL, Delta Corporation, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cement, L&T Housing Finance, Manappuram Finance, PNB, SAIL and Sun TV, ये 11 स्टॉक बैन पीरियड में हैं।

First Published - October 16, 2023 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट