facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Stocks to watch: JSW Steel, Cipla, Zydus Life, जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated- April 11, 2023 | 8:28 AM IST
Stocks To watch

आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकते हैं। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty में मजबूती देखने को मिल रही है। इस समय SGX Nifty 17700 के स्तर पर कारोबार रहा है।

इस बीच नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जो खबरों के लिहाज से आज फोकस में रहेंगे-

JSW Steel: वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने समेकित कच्चे इस्पात उत्पादन में 13 प्रतिशत की वृद्धि 6.58 मिलियन टन (MT) दर्ज की। पूरे वित्त वर्ष के लिए, कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन वित्त वर्ष 22 में 19.51 मीट्रिक टन से 24 प्रतिशत बढ़कर 24.15 मीट्रिक टन था।

Cipla: दवा प्रमुख ने 1 जनवरी, 2026 से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में यूज़ की जाने वाली गैल्वस रेंज के निर्माण और मार्केटिंग के लिए नोवार्टिस फार्मा एजी (Novartis Pharma AG ) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया। प्रबंधन ने कहा कि यह diabetes segment  सिप्ला की स्थिति को मजबूत करेगा।

Torrent Power: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने गर्मियों के दौरान संभावित रिकॉर्ड मांग को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा मांगी गई 1,090 मेगावाट गैस-आधारित बिजली आपूर्ति की आपूर्ति के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया है।

Kalpataru Power: कंपनी और उसकी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों को मार्च और अप्रैल 2023 के महीने में 3,079 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। नए ऑर्डर में अफ्रीका में डेटा सेंटर, जल आपूर्ति परियोजनाओं, आवासीय और संस्थागत भवन के लिए सिविल कार्य, रेलवे कारोबार में ईपीसी ऑर्डर शामिल हैं। .

Kaveri Seed:बोर्ड ने देश में उपलब्ध विभिन्न व्यावसायिक अवसरों के मद्देनजर ‘कावेरी सीड कंपनी बांग्लादेश’ या ऐसे अन्य नाम के तहत बांग्लादेश में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल करने की मंजूरी दी।

Zydus Lifesciences: इस दवा कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट बनाने और बाजार में बेचने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिसका उपयोग ब्रोंकाइटिस, निमोनिया जैसी बीमारियों इलाज के लिए किया जाता है।

Krsnaa Diagnostics: फर्म ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर मुंबई, महाराष्ट्र में बीएमसी डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के लिए प्रयोगशाला जांच सुविधाओं की सेवाएं प्रदान करने के लिए निविदा जीती। मूववर, बीएमसी ने कंपनी को 47 हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे क्लीनिक स्थापित करने का निर्देश दिया।

Veranda Learning: वेराना लर्निंग का एक हिस्सा, जेके शाह क्लासेस ने सीए कोचिंग के साथ-साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के लिए सस्त्र विश्वविद्यालय के साथ सहयोग किया। बीकॉम कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है, वहीं सीए की कोचिंग हाईब्रिड मॉडल पर आधारित होगी।

Sona BLW Precision: कंपनी ने चाकन, पुणे में अपना दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माण संयंत्र शुरू किया। नया संयंत्र ईवी और गैर-ईवी अनुप्रयोगों के लिए ड्राइवलाइन उत्पादों का निर्माण करता है और भारत और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की सेवा करता है।

Nagarjuna Fertilisers: कंपनी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अपने यूरिया उत्पादन संयंत्र – II को फिर से शुरू किया है।

 

 

First Published - April 11, 2023 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट