facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Stocks to watch: JSW Steel, Cipla, Zydus Life, जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated- April 11, 2023 | 8:28 AM IST
Stocks To buy

आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकते हैं। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty में मजबूती देखने को मिल रही है। इस समय SGX Nifty 17700 के स्तर पर कारोबार रहा है।

इस बीच नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जो खबरों के लिहाज से आज फोकस में रहेंगे-

JSW Steel: वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने समेकित कच्चे इस्पात उत्पादन में 13 प्रतिशत की वृद्धि 6.58 मिलियन टन (MT) दर्ज की। पूरे वित्त वर्ष के लिए, कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन वित्त वर्ष 22 में 19.51 मीट्रिक टन से 24 प्रतिशत बढ़कर 24.15 मीट्रिक टन था।

Cipla: दवा प्रमुख ने 1 जनवरी, 2026 से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में यूज़ की जाने वाली गैल्वस रेंज के निर्माण और मार्केटिंग के लिए नोवार्टिस फार्मा एजी (Novartis Pharma AG ) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया। प्रबंधन ने कहा कि यह diabetes segment  सिप्ला की स्थिति को मजबूत करेगा।

Torrent Power: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने गर्मियों के दौरान संभावित रिकॉर्ड मांग को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा मांगी गई 1,090 मेगावाट गैस-आधारित बिजली आपूर्ति की आपूर्ति के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया है।

Kalpataru Power: कंपनी और उसकी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों को मार्च और अप्रैल 2023 के महीने में 3,079 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। नए ऑर्डर में अफ्रीका में डेटा सेंटर, जल आपूर्ति परियोजनाओं, आवासीय और संस्थागत भवन के लिए सिविल कार्य, रेलवे कारोबार में ईपीसी ऑर्डर शामिल हैं। .

Kaveri Seed:बोर्ड ने देश में उपलब्ध विभिन्न व्यावसायिक अवसरों के मद्देनजर ‘कावेरी सीड कंपनी बांग्लादेश’ या ऐसे अन्य नाम के तहत बांग्लादेश में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल करने की मंजूरी दी।

Zydus Lifesciences: इस दवा कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट बनाने और बाजार में बेचने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिसका उपयोग ब्रोंकाइटिस, निमोनिया जैसी बीमारियों इलाज के लिए किया जाता है।

Krsnaa Diagnostics: फर्म ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर मुंबई, महाराष्ट्र में बीएमसी डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के लिए प्रयोगशाला जांच सुविधाओं की सेवाएं प्रदान करने के लिए निविदा जीती। मूववर, बीएमसी ने कंपनी को 47 हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे क्लीनिक स्थापित करने का निर्देश दिया।

Veranda Learning: वेराना लर्निंग का एक हिस्सा, जेके शाह क्लासेस ने सीए कोचिंग के साथ-साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के लिए सस्त्र विश्वविद्यालय के साथ सहयोग किया। बीकॉम कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है, वहीं सीए की कोचिंग हाईब्रिड मॉडल पर आधारित होगी।

Sona BLW Precision: कंपनी ने चाकन, पुणे में अपना दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माण संयंत्र शुरू किया। नया संयंत्र ईवी और गैर-ईवी अनुप्रयोगों के लिए ड्राइवलाइन उत्पादों का निर्माण करता है और भारत और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की सेवा करता है।

Nagarjuna Fertilisers: कंपनी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अपने यूरिया उत्पादन संयंत्र – II को फिर से शुरू किया है।

 

 

First Published - April 11, 2023 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट