facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stocks to Watch: JSW Steel, Adani Wilmar, DCB Bank और Zomato के शेयर आज फोकस में

JSW स्टील 13 जुलाई से S&P BSE सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी। इसके अलावा, Zomato S&P BSE 100 इंडेक्स में स्टॉक की जगह लेगा।

Last Updated- July 06, 2023 | 9:22 AM IST
Paytm, Zomato
BS

Stocks to Watch on Thursday, July 6, 2023: ग्लोबल बाजार से मिल रहे नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 19,489 के स्तर पर था।

एशिया में, अधिकांश बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व से मिले संकेतों के बाद गिरावट में थे, जिसमें पता चला कि अधिकांश अधिकारी धीमी गति से आगे और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।

जापान का निक्की 1 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.9 फीसदी गिर गया। इस बीच, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 फीसदी चढ़ा।

कल अमेरिका में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.38 फीसदी फिसल गया, S&P 500 0.2 फीसदी गिर गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.18 फीसदी गिर गया।

Also read: BSE फर्मों का M-cap 300 लाख करोड़ रुपये के पार, भारत बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Tata Power: टाटा पावर को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है। परियोजना का मूल्य 1,744 करोड़ रुपये है और यह परियोजना 10 वर्षों की अवधि तक चलेगी।

Adani Enterprises: एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज ने कमर्शियल पेपर का 10 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है, जो कि असुरक्षित और अल्पकालिक कर्ज है। कंपनी ने कमर्शियल पेपर 5 जुलाई को भुनाया, जो इसकी परिपक्वता की तारीख थी। कोई बकाया राशि शेष नहीं है।

JSW Steel, Zomato, JBM Auto: जेएसडब्ल्यू स्टील 13 जुलाई से प्रभावी S&P BSE सेंसेक्स में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) की जगह लेगी। इसके अलावा, जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स S&P BSE 500 इंडेक्स में HDFC लिमिटेड की जगह लेगी। S&P BSE 100 इंडेक्स में जोमैटो और S&P BSE सेंसेक्स 50 इंडेक्स में अपोलो हॉस्पिटल को जगह मिलेगी।

Also read: सतर्कता बरतें small-midcap निवेशक, बड़ी तेजी के बाद विश्लेषकों ने दी सलाह

Bombay Dyeing: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सेंट्रल मुंबई में अपने लैंड पार्सल का एक हिस्सा 5,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर बेचने के लिए बातचीत कर रही है। एक जापानी समूह उस भूमि का अधिग्रहण करने के लिए बोली लगाने वालों के बीच दौड़ में सबसे आगे है, जिसमें वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए 2 मिलियन वर्ग फुट की विकास क्षमता है। कथित तौर पर बॉम्बे डाइंग इस आय का उपयोग अपने ऋण का कुछ हिस्सा कम करने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

DCB Bank: बैंक को RBI से टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को टाटा म्यूचुअल फंड की योजनाओं के माध्यम से बैंक की भुगतान की गई इक्विटी पूंजी के 7.5 फीसदी तक की कुल हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति मिलने की सूचना मिली है। यह मंजूरी RBI के पत्र की तारीख (5 जुलाई, 2023) से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है।

Adani Wilmar: अदाणी ग्रुप की कंपनी ने जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, खाद्य तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण बिक्री में सालाना 15 फीसदी की गिरावट आई।

Also read: Share Market Today: जानें कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?

Biocon: बायोकॉन लिमिटेड की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड (BBL) ने 1 जुलाई, 2023 से उभरते बाजारों में 70 से अधिक देशों में अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसाय का एकीकरण पूरा कर लिया है, जिससे उसके व्यवसाय का पैमाना और दायरा बढ़ गया है।

BSE: शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा।

First Published - July 6, 2023 | 9:22 AM IST

संबंधित पोस्ट