facebookmetapixel
BNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावनाकमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसलाअमेरिकी टैरिफ की आशंका से शेयर बाजार धड़ाम, अगस्त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावटEditorial: केंद्र प्रायोजित योजनाओं की छंटनी पर जोर2026 की तीन बड़ी चुनौतियां: बॉन्ड यील्ड, करेंसी दबाव और डिपॉजिट जुटाने की जंगअमेरिका-यूरोप व्यापार समझौतों पर छाए बादल, भारत संभावित चुनौतियों के लिए तैयारTrump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियम

Share Market Today: फ्लैट हुई मार्केट की शुरुआत, निफ्टी 19400 के नीचे

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:02 AM IST
Futures and Option Trading

Share Market Today,  July 6:  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर ट्रैड करता दिखा।

वहीं, प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई थी। सुबह 09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज सुबह, Gift Nifty 30 अंक गिरकर 19,480 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह US FED Meeting से ब्याज दरों में इजाफे का संकेत मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह नरमी देखने को मिली। Nikkei, Hang Seng, S&P/ASX 200, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.4-1.4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Also Read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

कल कैसी थी मार्केट की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर विराम लगा। 5 जुलाई को बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 33 अंक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ।

First Published - July 6, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट