facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

Share Market Today: फ्लैट हुई मार्केट की शुरुआत, निफ्टी 19400 के नीचे

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:02 AM IST
Futures and Option Trading

Share Market Today,  July 6:  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर ट्रैड करता दिखा।

वहीं, प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई थी। सुबह 09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज सुबह, Gift Nifty 30 अंक गिरकर 19,480 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह US FED Meeting से ब्याज दरों में इजाफे का संकेत मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह नरमी देखने को मिली। Nikkei, Hang Seng, S&P/ASX 200, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.4-1.4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Also Read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

कल कैसी थी मार्केट की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर विराम लगा। 5 जुलाई को बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 33 अंक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ।

First Published - July 6, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट