facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

Share Market Today: फ्लैट हुई मार्केट की शुरुआत, निफ्टी 19400 के नीचे

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:02 AM IST
Futures and Option Trading

Share Market Today,  July 6:  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर ट्रैड करता दिखा।

वहीं, प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई थी। सुबह 09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज सुबह, Gift Nifty 30 अंक गिरकर 19,480 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह US FED Meeting से ब्याज दरों में इजाफे का संकेत मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह नरमी देखने को मिली। Nikkei, Hang Seng, S&P/ASX 200, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.4-1.4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Also Read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

कल कैसी थी मार्केट की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर विराम लगा। 5 जुलाई को बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 33 अंक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ।

First Published - July 6, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट