facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Share Market Today: फ्लैट हुई मार्केट की शुरुआत, निफ्टी 19400 के नीचे

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:02 AM IST
Futures and Option Trading

Share Market Today,  July 6:  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर ट्रैड करता दिखा।

वहीं, प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई थी। सुबह 09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज सुबह, Gift Nifty 30 अंक गिरकर 19,480 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह US FED Meeting से ब्याज दरों में इजाफे का संकेत मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 0.2 फीसदी, Dow Jones में 0.38 फीसदी और Nasdaq में 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह नरमी देखने को मिली। Nikkei, Hang Seng, S&P/ASX 200, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.4-1.4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Also Read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

कल कैसी थी मार्केट की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर विराम लगा। 5 जुलाई को बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 33 अंक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ।

First Published - July 6, 2023 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट