facebookmetapixel
बिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लें

Stocks To Buy Today: एक्सपर्ट का सुझाव- इन स्टॉक्स में है कमाई का मौका; जानें टारगेट और स्टॉप लॉस

Stocks To Buy Today: ऑप्शन डेटा के अनुसार, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 24,000 और 24,500 के स्ट्राइक पर है, जबकि मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट 23,000 और 23,200 के स्ट्राइक पर देखा गय

Last Updated- January 21, 2025 | 7:22 AM IST
Stocks To Watch today
Representative image

Stocks To Buy Today: निफ्टी इंडेक्स ने सकारात्मक शुरुआत की और शुरुआती घंटे में हल्की गिरावट के बाद दिनभर खरीदारी का रुझान देखा। हालांकि, यह 23,400 के स्तर को पार करने में असफल रहा लेकिन लगभग 140 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनी है, जिसकी लोअर शैडो लंबी है, जो संकेत देती है कि निचले स्तरों पर समर्थन आधारित खरीदारी देखी गई है। अब निफ्टी को 23,333 के ऊपर टिके रहना होगा ताकि यह 23,500 और फिर 23,700 के स्तर तक जा सके, जबकि नीचे की ओर इसका समर्थन 23,150 और फिर 23,050 के स्तर पर है।

ऑप्शन डेटा के अनुसार, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 24,000 और 24,500 के स्ट्राइक पर है, जबकि मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट 23,000 और 23,200 के स्ट्राइक पर देखा गया। कॉल राइटिंग 24,000 और 23,600 के स्ट्राइक पर देखी गई है, वहीं पुट राइटिंग 23,000 और 23,300 के स्ट्राइक पर दर्ज की गई है। ऑप्शन डेटा संकेत देता है कि निफ्टी का व्यापक ट्रेडिंग रेंज 22,900 से 23,800 के बीच रह सकता है, जबकि निकट अवधि का रेंज 23,200 से 23,500 के बीच है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स ने सकारात्मक शुरुआत के साथ दिन की शुरुआत की और सत्र के दूसरे हिस्से में 49,650 के स्तर की ओर बढ़त बनाई। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई, क्योंकि प्रमुख शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अंततः, इंडेक्स करीब 810 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बैंक निफ्टी ने व्यापक बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। अब इंडेक्स को 49,000 के स्तर से ऊपर टिके रहना होगा, ताकि यह 49,750 और फिर 50,000 के स्तर की ओर बढ़ सके। दूसरी ओर, निचले स्तर पर 49,000 और 48,750 के स्तर पर सपोर्ट देखा जा रहा है।

Buy Bajaj Finserv | CMP: Rs 1,735 | Stop loss: Rs 1,685 | Target: Rs 1,850

बजाज फिनसर्व के शेयर ने डेली चार्ट पर फ्लैग और पोल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है। इसके साथ ही, बड़ी बॉडी वाले बुलिश कैंडल ने मजबूती का संकेत दिया है। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इंडिकेटर में तेजी दिख रही है, जो अपवर्ड मोमेंटम की पुष्टि करता है।
यह शेयर निवेशकों के लिए अच्छे रिटर्न का संकेत दे रहा है।

Buy Biocon | CMP: Rs 401 | Stop loss: Rs 388 | Target: Rs 430

बायोकॉन के शेयर ने डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट किया है और नई ऑल-टाइम हाई लेवल्स पर पहुंच गया है। यह अपने 50 डीईएमए (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) का सम्मान कर रहा है, और हल्की गिरावट पर खरीदारी देखी जा रही है। इसके अलावा, एडीएक्स (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) लाइन ऊपर की ओर बढ़ रही है, जो इस अपट्रेंड में मजबूती का संकेत देती है।

Buy Hind Copper | CMP: Rs 251 | Stop loss: Rs 240 | Target: Rs 275

हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में खरीदारी का सुझाव दिया गया है। स्टॉक ने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से उछाल दिखाया है और डेली चार्ट पर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा है। मेटल सेक्टर में व्यापक खरीदारी का रुझान देखा गया है, जो इस अपमूव को सपोर्ट कर सकता है।

तकनीकी संकेतकों के अनुसार, MACD इंडिकेटर ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करता है।

(डिस्क्लेमर: चंदन तापड़िया, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में डेरिवेटिव्स और टेक्निकल्स के हेड हैं और वेल्थ मैनेजमेंट का कार्यभार संभालते हैं। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।)

First Published - January 21, 2025 | 7:22 AM IST

संबंधित पोस्ट