facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

Stock Split: 20 और 24 जनवरी को इन 4 कंपनियों के शेयर होंगे स्प्लिट, बदल जाएंगे भाव; कैसे होगा फायदा

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटकर उनकी कीमत को ज्यादा सुलभ बनाती है।

Last Updated- January 17, 2025 | 8:09 PM IST
Stock Split

Stock Split: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और कम कीमत पर अच्छे शेयर खरीदने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो अगले हफ्ते आपके लिए खास हो सकता है। कई कंपनियां अपने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के साथ एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटकर उनकी कीमत को ज्यादा सुलभ बनाती है। इससे न केवल छोटे निवेशकों को फायदा होता है, बल्कि बाजार में लिक्विडिटी भी बढ़ती है। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जो अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट को लेकर सुर्खियों में रहेंगी।

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस: सॉफ्टवेयर कंपनी का बड़ा कदम

सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस ने अपने ₹2 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 के दो शेयरों में बांटने की घोषणा की है। यह स्टॉक स्प्लिट कंपनी के शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से किया गया है। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इस तारीख को रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है। इसका मतलब है कि जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा पाएंगे।

Nava: फेरो-अलॉय निर्माता की लिक्विडिटी बढ़ाने की योजना

फेरो-अलॉय प्रोडक्शन में माहिर Nava ने ₹2 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 के दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी के शेयर भी 20 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। नवा के इस कदम का उद्देश्य शेयर बाजार में अपने शेयरों की तरलता को बढ़ाना और छोटे निवेशकों के लिए निवेश को और आसान बनाना है। यह स्टॉक स्प्लिट नवा को एक व्यापक निवेशक बेस तक पहुंचने में मदद करेगा।

Also Read: Dividend Stocks: हर शेयर पर 11 रुपये तक के डिविडेंड के लिए रहें तैयार, अगले हफ्ते 7 कंपनियां होंगी एक्स-डेट पर

इन्सोलेशन एनर्जी: सस्ती कीमत पर पावर सेक्टर में निवेश का मौका

पावर प्रोडक्शन सेक्टर की कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 के 10 शेयरों में बांटने की घोषणा की है। यह स्टॉक स्प्लिट 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर लागू होगा। कंपनी का यह कदम छोटे निवेशकों को आकर्षित करने और अपने शेयरों की कीमत को बाजार में और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बीएन राठी सिक्योरिटीज: स्टॉक स्प्लिट और बोनस का डबल फायदा

बीएन राठी सिक्योरिटीज ने निवेशकों के लिए डबल तोहफे की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 के दो शेयरों में स्प्लिट करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला भी किया है। यानी हर एक शेयरधारक को एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।

कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यह डबल लाभ न केवल निवेशकों के लिए आकर्षक है, बल्कि कंपनी के शेयरों को बाजार में अधिक कंपटीटिव भी बनाएगा।

स्टॉक स्प्लिट क्यों है खास?

स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इन पर निवेश करना आसान हो जाता है। यह कदम कंपनियों के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे उनके शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है और बाजार में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलती है।

अगर आप इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो एक्स-डेट से पहले इनके शेयर खरीद सकते हैं। अगले हफ्ते ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, नवा, इन्सोलेशन एनर्जी, और बीएन राठी सिक्योरिटीज जैसी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट के जरिए निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। यह मौका न केवल सस्ते शेयर खरीदने का है, बल्कि इन कंपनियों के भविष्य के ग्रोथ का हिस्सा बनने का भी है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - January 17, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट