facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

Dividend Stocks: हर शेयर पर 11 रुपये तक के डिविडेंड के लिए रहें तैयार, अगले हफ्ते 7 कंपनियां होंगी एक्स-डेट पर

अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने होंगे।

Last Updated- January 17, 2025 | 6:57 PM IST
Dividend

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और डिविडेंड के जरिए कमाई करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते, तो अगले हफ्ते आपको खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है। कई कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है और इनके शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदने होंगे। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके डिविडेंड के बारे में विस्तार से।

एंजेल वन: निवेशकों के लिए बड़ा डिविडेंड

शेयर ब्रोकिंग और allied services में अग्रणी कंपनी एंजेल वन ने ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इसके शेयर 21 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने इसी तारीख को रिकॉर्ड डेट भी तय किया है। यानी जो निवेशक 21 जनवरी से पहले इस कंपनी के शेयर खरीदते हैं, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा।

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स: छोटे लेकिन लगातार डिविडेंड

भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके शेयर 22 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने प्रदर्शन को लगातार मजबूत किया है, और यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। रिकॉर्ड डेट भी 22 जनवरी ही तय की गई है।

हैवल्स इंडिया: भरोसेमंद कंपनी का शानदार डिविडेंड

इलेक्ट्रिकल उपकरणों और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी हैवल्स इंडिया ने ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। हैवल्स ने अपने निवेशकों को समय-समय पर लाभ पहुंचाया है और यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक और आकर्षक अवसर है। रिकॉर्ड डेट भी इसी दिन तय की गई है।

Also Read: गिरते बाजार में ये Defence PSU stock कराएगा ताबड़तोड़ कमाई! Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; मिल सकता है 30% तक रिटर्न

मास्टेक: आईटी सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

आईटी सर्विस प्रोवाइडर मास्टेक ने ₹7 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इसके शेयर 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने इसी दिन को रिकॉर्ड डेट भी तय किया है। मास्टेक ने हाल के सालों में अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया है और इस डिविडेंड से वहह अपने निवेशकों को और अधिक संतुष्टि देने का प्रयास कर रही है।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज: ग्रीन एनर्जी का नया सितारा

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके शेयर भी 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। इसका यह डिविडेंड निवेशकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ साबित होगा।

डीसीएम श्रीराम: डिविडेंड के साथ नई योजनाओं पर नजर

डीसीएम श्रीराम के शेयर भी 24 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। हालांकि, डिविडेंड की राशि का खुलासा अभी नहीं हुआ है। कंपनी ने 18 जनवरी 2025 को बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें डिविडेंड और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स पर फैसला लिया जाएगा।

विधि स्पेशियलिटी फूड: फूड इंडस्ट्री की चमकती कंपनी

फूड कलर और एडिटिव्स बनाने वाली कंपनी विधि स्पेशियलिटी फूड ने 24 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका डिविडेंड 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में घोषित किया जाएगा। कंपनी का यह कदम निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए है, और इसका बढ़ता प्रदर्शन इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - January 17, 2025 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट