facebookmetapixel
RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर के लिए नियम आसान किए, फिनटेक कंपनियां सीमा पार भुगतान में कर सकेंगी विस्तारकौशल और जल शक्ति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 26 में बजट का न्यूनतम हिस्सा किया खर्च, रह गए पीछेभारत में CBDC अपनाने की प्रक्रिया में वाणिज्यिक बैंक अभी भी सिस्टम कर रहे हैं विकसितगाजा शांति योजना पर हस्ताक्षर समारोह, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्वEPFO अलग-अलग योजनाओं के लिए बेंचमार्क यील्ड पर कर रहा काम, निवेश रणनीति में बदलाव की तैयारीवाहन क्षेत्र की दूसरी तिमाही का पूर्वानुमान : बिक्री से बढ़ेगा राजस्वकियर स्टार्मर की भारत यात्रा: व्यापार, निवेश और सुरक्षा में बढ़ती साझेदारीट्रंप टैरिफ के परे: भारत की MSME इंजन में 99% अवसर, सेक्टर को बदलने का शानदार मौकाजाति, सत्ता और पीड़ा: जब विशेषाधिकार भी नहीं दिला पाता सम्मानTCS के शेयरों ने Q2 FY26 में दिखाई कमजोरी, राजस्व और मार्जिन रहा अनुमान के हिसाब से ही

Stock Split: 5 साल में ₹1 लाख को ₹6.72 लाख बनाने वाली कंपनी के शेयर अब होंगे सस्ते, निवेशकों के पास बड़ा मौका

स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट 31 जनवरी, 2025 तय की गई है।

Last Updated- January 14, 2025 | 5:10 PM IST
Stock Split

Mohite Industries stock split: टेक्सटाइल इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी मोहिते इंडस्ट्रीज (Mohite Industries) ने निवेशकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है, जिससे छोटे निवेशकों को इसमें निवेश करना और आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा। मतलब, अगर आपके पास 1 शेयर है, तो वह अब 10 शेयरों में बदल जाएगा। फिलहाल, एक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है, जो अब घटकर ₹1 हो जाएगी।

जरूरी तारीख याद रखें

स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट 31 जनवरी, 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होगा, वही इस फायदे का हिस्सा बन पाएंगे। शेयरधारकों ने 21 दिसंबर, 2024 को पोस्टल बैलेट के जरिए इसे मंजूरी दी है।

मोहिते इंडस्ट्रीज: पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन

मोहिते इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों ने 572% का शानदार रिटर्न दिया है, यानी जिसने ₹1 लाख का निवेश किया था, उसका पैसा बढ़कर ₹6.72 लाख हो गया। पिछले एक साल में भी इसने 45% की ग्रोथ दर्ज की है, जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹1.45 लाख हो गया। हालांकि, इस महीने शेयर में 1% की हल्की गिरावट देखी गई है।

आज बाजार बंद होने तक शेयर की कीमत 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ ₹58.30 थी। इसने 52 सप्ताह का हाई ₹163.45 और लो ₹33 छुआ है। कंपनी का मार्केट कैप ₹119.55 करोड़ है।

Also Read: Bonus Share: 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, दमदार तिमाही रिजल्ट के बाद निवेशकों को मिला तोहफा

डिविडेंड देने में भी आगे

मोहिते इंडस्ट्रीज ने अब तक 5 बार डिविडेंड दिया है। इनमें सितंबर 2011 और नवंबर 2010 में ₹0.50 प्रति शेयर, सितंबर 2007 में ₹1.00 प्रति शेयर जैसे बड़े डिविडेंड शामिल हैं। 1990 में शुरू हुई यह कंपनी कोल्हापुर, महाराष्ट्र में स्थित है। कंपनी कपास के धागे और ग्रे निटेड फैब्रिक बनाती है। टेक्सटाइल के साथ-साथ इसका हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट भी है, जो राधानगरी, कोल्हापुर में चलता है।

First Published - January 14, 2025 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट