facebookmetapixel
रीपो रेट में कटौती पर विराम की दिख रही सहमति: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टीGST से कम हुई कमाई, नवंबर में रेवेन्यू सिर्फ 1.3% बढ़ा; मुआवजा उपकर में भारी गिरावटकेंद्र को अहितकर वस्तुओं से रेवेन्यू जुटाने का मिलेगा अ​धिकार, वित्त मंत्री ने लोक सभा में पेश किए दो टैक्सेशन बिलIIT Placements 2025: एमेजॉन, गूगल, फ्लिपकार्ट सहित कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस पहुंचीडिजिटल अरेस्ट घोटालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को देशभर में तत्काल जांच का आदेशसंसद में SIR पर चर्चा के संकेत, सरकार ने कहा: चुनाव सुधारों पर हम व्यापक बातचीत को तैयारApple बढ़ा रही भारत के वि​भिन्न राज्यों में अपने सप्लायर्स, 8 राज्यों में फैला नेटवर्कविदेशी संपत्ति विवाद में Byju’s अवमानना केस पर केरल हाईकोर्ट का सख्त रुख, शीर्ष अधिकारी तलबवैश्विक कारोबार पर जुर्माने के प्रावधान के खिलाफ ऐपल की याचिका पर केंद्र और CCI से जवाब तलबतकनीकी खामियों पर सेबी ने नुवामा को दी राहत, बिना जुर्माना बंद हुई न्यायिक कार्यवाही

Bonus Share: 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, दमदार तिमाही रिजल्ट के बाद निवेशकों को मिला तोहफा

अगर पूरे नौ महीनों (9M FY25) की बात करें तो कंपनी ने ₹717.13 करोड़ की कमाई की, जो पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा है।

Last Updated- January 14, 2025 | 3:58 PM IST
Bonus Share- बोनस शेयर

अनंद राठी वेल्थ ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33% बढ़कर ₹77.02 करोड़ हो गया। ऑपरेशन से होने वाली कमाई भी 30% उछलकर ₹237.04 करोड़ तक पहुंच गई। टैक्स से पहले मुनाफा ₹104.17 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 33.5% ज्यादा है।

कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने इस तिमाही में 39% की बढ़त दर्ज की और ₹76,402 करोड़ तक पहुंच गया। खास बात यह रही कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का हिस्सा बढ़कर 55% हो गया, जो पिछले साल दिसंबर में 52% था।

नेट इनफ्लो में रिकॉर्ड ग्रोथ

इस तिमाही में कंपनी के नेट इनफ्लो में 69% की जबरदस्त वृद्धि हुई और यह ₹9,145 करोड़ तक पहुंच गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के इनफ्लो में भी 51% की बढ़त दर्ज की गई, जो ₹5,831 करोड़ रहा। म्यूचुअल फंड वितरण से कंपनी की आय ₹303 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 63% ज्यादा है।

अगर पूरे नौ महीनों (9M FY25) की बात करें तो कंपनी ने ₹717.13 करोड़ की कमाई की, जो पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा है। शुद्ध मुनाफा ₹226.37 करोड़ रहा, जिसमें 34% की बढ़त हुई। कंपनी ने अपने राजस्व और मुनाफे के लक्ष्यों का 75% से ज्यादा पूरा कर लिया है।

Also Read: Adani Group के शेयरों ने भरा फर्राटा, Adani Power 19 प्रतिशत भागा; जानें क्यों रॉकेट बने स्टॉक

बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की सिफारिश की है। यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। हालांकि, यह कदम शेयरधारकों और नियामकों की मंजूरी के अधीन है।

कंपनी के सीईओ राकेश रावल ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम और ग्राहकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति ग्राहकों को आसान और प्रभावी वेल्थ सॉल्यूशन्स प्रदान करने की है, जो आने वाले वर्षों में भी इसी गति से ग्रोथ करेगी।

Also Read: Explainer: रुपये में गिरावट का Stock Market पर क्यों होता है सीधा असर?

कंपनी के बारे में

अनंद राठी वेल्थ भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशन्स कंपनियों में से एक है। यह हाई और अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ व्यक्तियों को उनकी वित्तीय जरूरतों के लिए सेवाएं देती है। आज बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 0.31% की गिरावट के साथ 3,997.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान BSE सेंसेक्स 0.45% की बढ़त के साथ 76672.94 पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - January 14, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट