facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

Stock split: अगले हफ्ते 4 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

कंपनियां स्टॉक स्प्लिट का फैसला आमतौर पर तब करती हैं जब उनके शेयर की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों को खरीदने में दिक्कत होती है।

Last Updated- January 10, 2025 | 7:27 PM IST
Stock split

अगले हफ्ते 4 कंपनियां अपने स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं। यह स्टॉक स्प्लिट निवेशकों के लिए शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका हो सकता है। स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है। इससे हर शेयर की फेस वैल्यू (मूल्य) कम हो जाती है, लेकिन निवेशक के पास कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। कंपनियां स्टॉक स्प्लिट का फैसला आमतौर पर तब करती हैं जब उनके शेयर की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों को खरीदने में दिक्कत होती है। यह कदम शेयर बाजार में ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उठाया जाता है।

रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड: शेयर का फेस वैल्यू सिर्फ ₹1

रेजिस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि उनके ₹10 के शेयर अब ₹1 के फेस वैल्यू में बदल जाएंगे। यह बदलाव 16 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी के नतीजों की बात करें तो सितंबर 2024 में उनकी बिक्री ₹4.06 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹5.60 करोड़ थी। हालांकि, मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और ₹0.05 करोड़ का लाभ हुआ, जो 105% ज्यादा है। लेकिन प्रति शेयर आय (EPS) घटकर ₹0.03 रह गई।

शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड: अच्छा मुनाफा कमा रही कंपनी

शार्दुल सिक्योरिटीज ने ₹10 के शेयर को ₹2 में बदलने का ऐलान किया है, जो 13 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बिक्री 36% बढ़कर ₹36.57 करोड़ हो गई है, जबकि मुनाफा ₹25.86 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 64% ज्यादा है। EPS भी ₹14.78 तक पहुंच गया। खास बात यह है कि कंपनी के शेयर ने पिछले 12 महीनों में 165% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

अरुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड: घाटा कम, रिटर्न जबरदस्त

अरुणज्योति बायो वेंचर्स ने अपने ₹10 के शेयर को ₹1 में बांटने का फैसला किया है, जो 17 जनवरी 2025 से लागू होगा। दूसरी तिमाही में उनकी बिक्री में 102% की बढ़त हुई और ₹6.35 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि, कंपनी को ₹0.41 करोड़ का घाटा हुआ, लेकिन यह पिछले साल के ₹1.37 करोड़ घाटे से काफी कम है। खास बात यह है कि इस कंपनी के शेयर ने 12 महीनों में 290% का शानदार रिटर्न दिया।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड: मुनाफा घटा, लेकिन योजना बड़ी

जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बांटने की घोषणा की है। यह बदलाव 17 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 24% घटकर ₹153.16 करोड़ रहा, जिसका कारण ₹60 करोड़ का डिफर्ड टैक्स प्रावधान बताया गया है। हालांकि, कंपनी के राजस्व में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह ₹1556.57 करोड़ तक पहुंच गया।

तो क्या करें निवेशक?

इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट और तिमाही नतीजों ने बाजार का माहौल गर्म कर दिया है। अगर आप इनमें निवेश कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखकर फैसला लें। स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की उपलब्धता बढ़ती है और निवेशकों के लिए नए मौके खुलते हैं।

First Published - January 10, 2025 | 7:20 PM IST

संबंधित पोस्ट