facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे कमजोर संकेत, क्या बाजार में आज फिर आएगी गिरावट ?

सोमवार को एफआईआई ने भारत में 4,788.29 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की, जबकि डीआईआई ने 8,790.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Last Updated- March 04, 2025 | 8:52 AM IST
Top stocks 2025

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (4 मार्च) को लाल निशान में खुल सकते हैं। सुबह 8 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 33 अंक गिरकर 22,094 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वही, सोमवार 3 मार्च को बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 112 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,086 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से केवल 5 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,119 पर बंद हुआ।

ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100 में कारोबारी सत्र के अंत तक 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

सोमवार को एफआईआई ने भारत में 4,788.29 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की, जबकि डीआईआई ने 8,790.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल?

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के अनुसार, निफ्टी पर 22,000 और सेंसेक्स पर 72,800 दिन के निवेशकों के लिए एक मजबूत समर्थन के रूप में काम करेगा। ऊपर की ओर, 22,200/73,400 तेजड़ियों (Bulls) के लिए प्रतिरोध का स्तर होगा। यदि बाजार 22,200/73,300 से ऊपर चला जाता है, तो यह 22,250–22,300/73,500-73,800 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर अगर यह 22,000/72,800 से नीचे आता है, तो निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?

वैश्विक बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा। अमेरिका के ज्यादा शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में बंद हुए। प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक में एसएंडपी 500 में 1.76 प्रतिशत की गिरावट, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.48 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक कंपोजिट में 2.64 प्रतिशत की गिरावट आई, जो एनवीडिया के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के कारण गिरा।

कनाडा की अमेरिका पर वापसी टैरिफ लगाने की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंगलवार से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले से आज शेयर बाजार की धारणा प्रभावित होने की संभावना है। जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर तुरंत प्रभाव से “जवाबी” टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

First Published - March 4, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट