facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट; Sensex 50 अंक फिसला, Nifty 24,800 पर, Hyundai IPO की लिस्टिंग पर टिकी सबकी नजरें

27,870 करोड़ रुपये का Hyundai Motor India IPO सुबह 10:00 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगा।

Last Updated- October 22, 2024 | 9:31 AM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क इडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को अमेरिकी और एशियाई बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के बीच मिश्रित रुझान के साथ खुले।

शेयर बाजार के खुलते ही, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 46.67 अंक गिरकर 81,105 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 8 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,789 पर ट्रेड कर रहा था।

फ्लैट नोट पर हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट नोट पर कर सकते हैं।

सुबह 6:25 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स केवल 3 अंक नीचे थे और 24,785 पर ट्रे़ड कर रहा था, जो भारतीय बाजारों के लिए एक सपाट शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।

Hyundai Motor India IPO की लिस्टिंग पर रहेगी निवेशकों की नजर

निवेशकों के लिए इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है। भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India IPO) कुछ ही घंटों में दलाल स्ट्रीट पर दौड़ लगाने जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के प्राथमिक बाजार में अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक निर्गम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ सुबह 10:00 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर लिस्ट होगा।

इन IPOs पर दांव लगाने का आज दूसरा दिन

इसके अलावा, वारी एनर्जीज़ लिमिटेड आईपीओ (मैनबोर्ड), दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ (मैनबोर्ड), और प्रीमियम प्लास्ट लिमिटेड आईपीओ (SME) पर दांव लगाने का आज दूसरा दिन है।

ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड आईपीओ (SME), यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड आईपीओ (SME) और डेनिश पावर लिमिटेड आईपीओ (SME) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

22 अक्टूबर को इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट

बजाज फाइनेंस, जोमैटो, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), इंडस टावर्स, कोफोर्ज, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, IIFL सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, जुबिलेंट इंग्रेवीया, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, ओलेक्त्रा ग्रीनटेक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, शॉपर्स स्टॉप, एसआरएफ, यूग्रो कैपिटल, वरुण बेवरेजेज और ज़ेंसार टेक्नोलॉजीज 22 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

Also read: ऊंचे मूल्यांकन की चिंता में FPI ने निकाले 10 अरब डॉलर, शेयर बाजार में दबाव की घरेलू निवेशक कर रहे भरपाई

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशिया-पैसिफिक बाजारों ने दिन की शुरुआत मिश्रित रुझानों के साथ की। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 1.2 प्रतिशत गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक में क्रमशः 0.80 प्रतिशत और 1.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके विपरीत, जापान का निक्की 225 में मामूली बढ़त दर्ज की गई और व्यापक टॉपिक्स सूचकांक लगभग स्थिर रहा।

कल रात, अमेरिकी शेयर बाजार में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और S&P 500 दोनों में गिरावट आई, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए। 10-वर्षीय ट्रेजरी का बेंचमार्क यील्ड 4.17 प्रतिशत तक बढ़ा, जो 12 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इसके परिणामस्वरूप, डॉव 0.80 प्रतिशत गिरा, जबकि S&P 500 में 0.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, नैस्डैक कंपोजिट में 0.27 प्रतिशत की बढ़त देखी, जिसमें Nvidia के शेयरों में उछाल प्रमुख कारण था।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को देसी शेयर बाजार बड़े उछाल के साथ खुलने के बावजूद लाल निशान में बंद हुए थे। शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भारी गिरावट और विदेशी निवेशकों के लगातार देसी बाजारों से पैसा निकालने के चलते गिरावट आई।

बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स कल 73.48 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,151.27 पर बंद हुआ था। शुरुआत में सेंसेक्स 545 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 72.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,781.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - October 22, 2024 | 7:45 AM IST

संबंधित पोस्ट