Stock Market Today: कल शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। मंथली एफएंडओ समाप्ति और तीसरी तिमाही के जीडीपी प्रिंट पर आज बाजार की चाल निर्भर करेगी।
आज महीने का आखिरी कारोबारी दिन भी है, NSE Nifty में 28 फरवरी के मुकाबले 1 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।
सुबह 08:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 21,961 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों में एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट
ग्लोबल मार्केट से संकेत
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत देखने को मिल रहे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स के 0.4 फीसदी की बढ़त को छोड़कर एशियाई शेयर ज्यादातर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। कोस्पी में 0.7 फीसदी, निक्केई में 0.5 फीसदी और ताइवान में 0.2 फीसदी की गिरावट आई।
बुधवार को, प्रमुख मुद्रास्फीति रीडिंग से एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। डॉव और एसएंडपी 500 मामूली लाल निशान में थे, जबकि नैस्डैक 0.6 प्रतिशत फिसल गया। 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड 4.29 प्रतिशत के आसपास रही।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजारों में कल यानी 28 फरवरी को गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 790.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72,304.88 के स्तर तक नीचे चला गया तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 247.20 अंक गिरकर 21,951.15 अंक पर पहुंच गया।