facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stock Market Today: धनतेरस पर मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, Airtel के शेयर टूटे

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और मार्केट आखिरकार हरे निशान में बंद हुआ।

Last Updated- October 29, 2024 | 2:28 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने कारोबार की शुरुआती मामूली गिरावट के साथ की।

शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 21.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,983.5 पर खुला। वहीं, दूसरी तरफ 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने 15 अंक या 0.06 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 50 24,324 पर कारोबार की शुरुआती की।

शेयर बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 24,353 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत का संकेत दे रहा है।

आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर

मारुति सुजुकी इंडिया, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, केनरा बैंक, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, मैरिको, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, सिम्फनी और वोल्टास समेत कई अन्य कंपनियां आज यानी मंगलवार, 29 अक्टूबर को अपने दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों का ऐलान करेंगी।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। जापान का निक्की 225 लगभग स्थिर रहा, जबकि टॉपिक्स में 0.3 प्रतिशत की बढ़त हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 प्रतिशत गिरा, और कोस्डाक में 0.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने ऊंची शुरुआत का संकेत दिया।

अमेरिकी शेयर बाजार में रही तेजी

कल रात, अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 273.17 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,387.57 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 15.4 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 5,823.52 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 48.58 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,567.19 पर बंद हुआ।

Also read: वित्त मंत्रालय की समीक्षा: शहरी मांग में नरमी, AI और मुद्रास्फीति पर निगरानी की जरूरत

बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और मार्केट आखिरकार हरे निशान में बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को तेजी के साथ 79,653.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 अंक तक उछलकर 80,539.81 के स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या 602.75 अंक चढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.65 प्रतिशत या 158.35 अंक की तेजी के साथ 24,339.15 के लेवल पर बंद हुआ था।

First Published - October 29, 2024 | 7:52 AM IST

संबंधित पोस्ट