facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Stock Market Update: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 900 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 76250 पर; फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में तेजी

Stock Market Today: अमेरिका में, S&P 500 और Nasdaq में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट DeepSeek के नए और किफायती एआई मॉडल के चलते एआई शेयरों की बबल फटने की आशंका से हुई।

Last Updated- January 28, 2025 | 2:57 PM IST
Stock Market
Representative image

Market @2pm: शेयर बाजार में मंगलवार को शानदार तेजी देखने को मिली। दोपहर 2 बजे, बीएसई सेंसेक्स 885.31 अंक यानी 1.17% की बढ़त के साथ 76,251.48 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 228.65 अंक यानी 1% की बढ़त के साथ 23,05.80 पर आ गया।

Market@ 1 pm: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 में तेजी देखने को मिली।

दोपहर 1:02 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 854.45 अंक यानी 1.13% की बढ़त के साथ 76,220.62 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 215.75 अंक यानी 0.95% चढ़कर 23,044.90 के लेवल पर आ गया।

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में, 21 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। इनमें सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक (3.96%) में रही, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील शामिल हैं। दूसरी ओर, गिरावट वाले शेयरों में सबसे बड़ा नुकसान सन फार्मा (4.84%) को हुआ, उसके बाद एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

Stock Market @12 pm: शेयर मार्केट में आज शानदार रिकवरी का माहौल देखने को मिल रहा है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

दोपहर 12 बजे, बीएसई सेंसेक्स 696.19 अंकों यानी 0.92% की बढ़त के साथ 76,062.36 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 169.40 अंकों यानी 0.74% की बढ़त के साथ 22,998.55 पर पहुंच गया।

Market Update @11 am: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 388.82 अंकों की तेजी के साथ 75,754.99 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 68.30 अंकों की बढ़त के साथ 22,897.45 पर कारोबार करता नजर आया।

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज रिकवरी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

सुबह 10:30 बजे के करीब, BSE Sensex 377.33 (0.50%) की तेजी के साथ 75,743.50 के लेवल पर दिखा। वहीं, NSE Nifty50 50.35 (0.22%) अंक बढ़कर 22,879.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 ने मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत और व्यापक आर्थिक व अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े चिंताओं का असर भी बाजार पर देखा गया।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 370.49 अंकों (0.49%) की बढ़त के साथ 75,736.66 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी50 106.10 अंकों (0.46%) की बढ़त के साथ 22,935.25 पर ट्रेड करता दिखा।

Top Gainers and Top Losers

बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

स्मॉलकैप इंडेक्स – मिडकैप इंडेक्स

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक के शेयरों में 2% तक की बढ़त

NSE पर श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई है।

कैसी होगी आज बाजार की चाल?

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 पर मिलेजुले वैश्विक संकेत, बजट से जुड़ी चिंताएं और तीसरी तिमाही के नतीजों का असर देखने को मिल सकता है।

सुबह 6:31 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 76 अंकों की बढ़त के साथ 22,922 पर कारोबार करता दिखा, जो कि एक सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,366.17 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी50 भी 263.05 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,829.15 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: बीऐंडके सिक्यो. का अधिग्रहण 1,884 करोड़ रुपये में करेगी 360 वन वैम

ग्लोबल संकेत

वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में भारी गिरावट के चलते जापानी बाजार मंगलवार को दबाव में रहे। वहीं, कई एशिया-प्रशांत बाजार, जैसे ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन और ऑस्ट्रेलिया, छुट्टी के कारण बंद रहे।

अमेरिका में, S&P 500 और Nasdaq में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट DeepSeek के नए और किफायती एआई मॉडल के चलते एआई शेयरों की बबल फटने की आशंका से हुई। DeepSeek का यह मॉडल सिलिकॉन वैली के मुकाबले कम लागत पर उपलब्ध है।

Nasdaq में 3.07% की गिरावट आई, जबकि S&P 500 1.46% नीचे बंद हुआ। हालांकि, Dow Jones 0.65% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसे Apple और J&J के अच्छे प्रदर्शन से सहारा मिला।

सोमवार को, Nvidia ने एक दिन में $600 बिलियन (लगभग ₹50 लाख करोड़) का बाजार मूल्य गंवा दिया। यह अमेरिकी इतिहास में किसी कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है।

यह भी पढ़ें: Dr Agarwal’s Healthcare IPO: 29 जनवरी को खुलेगा 3027 करोड़ रुपये का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें 10 प्रमुख बातें

घरेलू संकेत

कई कंपनियों के Q3 नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी, जिनमें बजाज ऑटो, इंडियन ऑयल, कोलगेट, बॉश, टीवीएस मोटर, सिप्ला, बीएचईएल, ह्युंडै मोटर, इंडियन ऑयल और जेएसडब्ल्यू एनर्जी शामिल हैं।

इसके साथ ही, घरेलू निवेशक टाटा स्टील, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, कोल इंडिया और इमामी जैसी कंपनियों के Q3 नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

टाटा स्टील ने Q3FY25 में अपना कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36.37% गिरकर ₹326.64 करोड़ रिपोर्ट किया। यह गिरावट विभिन्न बाजारों में स्टील की कमजोर कीमतों के कारण हुई।

इस बीच, वित्त मंत्रालय ने सेबी (Sebi) के नए चेयरमैन पद के लिए आवेदन मांगे हैं, क्योंकि मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कार्यकाल एक महीने में समाप्त होने वाला है।

IPO मार्केट अपडेट

H M Electro Mech IPO (SME) और GB Logistics IPO (SME) के लिए आज तीसरे दिन की बोली प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं, CLN Energy IPO (SME) के लिए आज आवंटन प्रक्रिया पूरी होगी।

First Published - January 28, 2025 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट