facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सुलह की कोशिश, जयशंकर बोले- डील में ‘रेड लाइन्स’ का सम्मान जरूरीMutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेमरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर, दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकतत्योहारी सीजन में हवाई किराए पर लगेगी लगाम, साथ ही जरूरी रूट पर एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानेंपोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?अमेरिकी दबाव के बावजूद जमकर रूसी तेल खरीद रहा भारत, सितंबर में रोजाना 47 लाख बैरल हुआ आयातVedanta करेगी ₹13,226 करोड़ का निवेश, एल्यूमिनियम क्षमता 3.1 मिलियन टन तक बढ़ेगी10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच इन 3 वजहों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 330 अंक टूटा; निफ्टी 23,092 पर बंद

एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट आई।

Last Updated- January 24, 2025 | 4:58 PM IST
Share Market

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार (24 जनवरी) को गिरकर बंद हुए। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों को लेकर चिंता की वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 76,455 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,985 अंक के हाईएस्ट और 76,091 अंक के नीचले स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक या 0.43% की गिरावट लेकर 76,190.46 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज लाल और हरे निशान में झूलने के बाद 113.15 अंक या 0.49% गिरकर 23,092 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट की वजह?

1. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार (23 जनवरी) घरेलू बाजारों से 5,462 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।

2. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए है। इसकी वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरी बार हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए।

3. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू निवेशकों को कंपनियों के तिमाही नतीजों से अभी भी उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है। कई एनालिस्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजों को “निराशाजनक” बताया है।

इस हफ्ते निवेशकों को ₹9.19 लाख करोड़ का नुकसान

इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (17 जनवरी) को 428,71,615 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (24 जनवरी) को यह घटकर 4,19,51,854 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 9.19 लाख करोड़ रुपये घटा है।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया।

First Published - January 24, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट