facebookmetapixel
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथHDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलरसेंसेक्स 14 महीने बाद फिर पहुंचा 85,000 के पार, IT शेयरों में बड़ी तेजी से निवेशकों में उत्साहबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: परिवहन एवं पर्यटन में निजी निवेश पर जोर; इलेक्ट्रिक बसें और होमस्टे प्रोजेक्ट्स पर फोकसबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: कानून-व्यवस्था में सख्ती से बदली सूरत हुआ चहुंमुखी विकास; निवेश और रोजगार में आई तेजीबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: चक्रीय अर्थव्यवस्था से तालमेल, प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास पर जोरबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने पकड़ी रफ्तार, MSMEs में तेजीICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादाबॉन्ड के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगा केनरा बैंक, AT-1 बॉन्ड जारी करेगाInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से हो रहा शुरू, स्टॉक में 3% से अधिक तेजी

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच इन 3 वजहों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 330 अंक टूटा; निफ्टी 23,092 पर बंद

एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट आई।

Last Updated- January 24, 2025 | 4:58 PM IST
Share Market

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार (24 जनवरी) को गिरकर बंद हुए। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों को लेकर चिंता की वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसक्स (BSE Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 76,455 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,985 अंक के हाईएस्ट और 76,091 अंक के नीचले स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक या 0.43% की गिरावट लेकर 76,190.46 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज लाल और हरे निशान में झूलने के बाद 113.15 अंक या 0.49% गिरकर 23,092 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट की वजह?

1. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार (23 जनवरी) घरेलू बाजारों से 5,462 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।

2. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने की वजह से बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए है। इसकी वजह से दोनों प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरी बार हफ्ते साप्ताहिक गिरावट में बंद हुए।

3. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू निवेशकों को कंपनियों के तिमाही नतीजों से अभी भी उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है। कई एनालिस्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजों को “निराशाजनक” बताया है।

इस हफ्ते निवेशकों को ₹9.19 लाख करोड़ का नुकसान

इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (17 जनवरी) को 428,71,615 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (24 जनवरी) को यह घटकर 4,19,51,854 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 9.19 लाख करोड़ रुपये घटा है।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 115 अंकों की बढ़त के साथ 76,520 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 50 अंकों की बढ़त दर्ज की और 23,205 पर कारोबार खत्म किया।

First Published - January 24, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट