facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Stock Market Today, 30 August: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक ऊपर, निफ्टी 19,400 के पार खुला

Stock Market Today: डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 1.7 फीसदी तक बढ़े। एशिया-प्रशांत के बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी तेजी देखने को मिली।

Last Updated- August 30, 2023 | 9:28 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Stock Market Today, 30 August: सेंसेक्स 250 अंक बढ़त पर खुला

30 अगस्त को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 294.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 65,370.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19424.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 89.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 64,986.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 19,327.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

मजबूत वैश्विक संकेतों (global market) के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत बढ़त के साथ होने की संभावना है। सुबह 8:00 बजे, निफ्टी फ्यूचर्स के मंगलवार के बंद के मुकाबले गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 200 अंक बढ़कर 19,536 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : RIL की सालाना आम बैठक के बाद शेयर पर सकारात्मक रेटिंग

Global Market

वैश्विक स्तर पर, Google साझेदारी पर एनवीडिया शेयरों में रिकॉर्ड रैली के कारण अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है। डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 1.7 फीसदी तक बढ़े। एशिया-प्रशांत के बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी तेजी देखने को मिली। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

Commodity Market

इस बीच, कमोडिटी बाजार में, साप्ताहिक अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री में गिरावट के कारण ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमशः 0.3 प्रतिशत बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 79.22 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 65,075.82 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.60 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : 100 रुपये से कम के वो 5 स्टॉक जिनमे आ सकती है 50% तक की तेजी

First Published - August 30, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट