facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

Stock Market Today, 30 August: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक ऊपर, निफ्टी 19,400 के पार खुला

Stock Market Today: डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 1.7 फीसदी तक बढ़े। एशिया-प्रशांत के बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी तेजी देखने को मिली।

Last Updated- August 30, 2023 | 9:28 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Stock Market Today, 30 August: सेंसेक्स 250 अंक बढ़त पर खुला

30 अगस्त को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 294.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 65,370.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19424.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 89.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 64,986.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 19,327.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

मजबूत वैश्विक संकेतों (global market) के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत बढ़त के साथ होने की संभावना है। सुबह 8:00 बजे, निफ्टी फ्यूचर्स के मंगलवार के बंद के मुकाबले गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 200 अंक बढ़कर 19,536 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : RIL की सालाना आम बैठक के बाद शेयर पर सकारात्मक रेटिंग

Global Market

वैश्विक स्तर पर, Google साझेदारी पर एनवीडिया शेयरों में रिकॉर्ड रैली के कारण अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है। डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 1.7 फीसदी तक बढ़े। एशिया-प्रशांत के बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी तेजी देखने को मिली। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

Commodity Market

इस बीच, कमोडिटी बाजार में, साप्ताहिक अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री में गिरावट के कारण ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमशः 0.3 प्रतिशत बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 79.22 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 65,075.82 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.60 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : 100 रुपये से कम के वो 5 स्टॉक जिनमे आ सकती है 50% तक की तेजी

First Published - August 30, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट