facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेतBudget Trivia: ब्रिटिश दौर से डिजिटल युग तक, बजट पेश करने की परंपरा में बदलावBharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसGen Z के लिए जॉब में सबसे जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, सैलरी नहीं पहली प्राथमिकताअब महंगी फ्लाइट नहीं! Air India Express की सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से

100 रुपये से कम के वो 5 स्टॉक जिनमे आ सकती है 50% तक की तेजी

एसजेवीएन और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के शेयर मंगलवार को 52-सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गए।

Last Updated- August 29, 2023 | 2:29 PM IST
Stocks to watch today

Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भारी उतार-चाढाव जारी है और इस अप-डाउन के बावजूद बाजार में 100 रुपये से कम वाले ऐसे भी शेयर है जिनमें तेजी आ सकती है। इन शेयरों में SJVN, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स और टीवी18 ब्रॉडकास्ट शामिल हैं।

एसजेवीएन और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के शेयर मंगलवार को 52-सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गए। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर अपने मंथली हाई लेवल के करीब बने रहने में सफल रहे। आइयें जानते है उन शेयरों के बारे में ;

1. एसजेवीएन लिमिटेड

टारगेट: 95 रुपये

कितना बढ़ सकता है शेयर: 50%

साप्ताहिक चार्ट के अनुसार, काउंटर पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) की ओवरबॉट श्रेणी में बढ़ती गति देखी जा रही है, जो मजबूत का संकेत देती है। 50 रुपये के समर्थन के साथ, समग्र पॉजिटिव ट्रेंड 95 रुपये की ओर बढ़ रहा है। चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

2. टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल)

संभावित टारगेट: 140 से 130 रुवाये

कितना बढ़ सकता है: 50%

टाटा टेलीसर्विसेज का स्टॉक आने वाले कारोबारी सत्रों में तेजी का रुझान दिखाते हुए “गोल्डन क्रॉस” से बाहर निकल गया है। पिछली बार जब स्टॉक 2020 के मध्य में ऐसी स्थिति के समान था, तब स्टॉक की कीमत तेजी से तीन गुना हो गई थी। चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

3. जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMRINFRA)

संभावित टारगेट: 80 रुपये

कितना बढ़ सकता है: 30 %

मंथली चार्ट के अनुसार, प्राइज एक्शन 50 रुपये से 47 रुपये के प्रमुख बेरियर की सीमा को पार करते हुए ऊपर की ओर बढ़ गया है। वर्तमान ट्रेंड ने मीडियम टर्म के पॉजिटिव की धारणा को मजबूत किया है। आरएसआई की ओवरबॉट श्रेणी में काउंटर में तेजी जा रही है, जो आक्रामक खरीद भावना का संकेत देता है। चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

4. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल)

संभावित टारगेट: 120 रुपये

कितना बढ़ सकता है: 29%

“गोल्डन क्रॉस” पैटर्न बनाने वाला “फ्लैग पैटर्न” ब्रेकआउट पोस्ट स्पष्ट रूप से एक मजबूत धारणा का सुझाव देता है जिसका लक्ष्य आने वाले कारोबारी सेशन में उच्च स्तर को छूना है। दैनिक चार्ट के अनुसार, तत्काल समर्थन 87 रुपये पर मौजूद है और प्राइज एक्शन 120 रुपये तक बढ़ सकता है। चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

5. टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (टीवी18बीआरडीसीएसटी)

संभावित टारगेट: 75 रुपये

कितना बढ़ सकता है: 50%

साप्ताहिक चार्ट के अनुसार, “इनवर्स हेड एंड शोल्डर” पैटर्न ने स्टॉक में तेजी की भावना को बरकरार रखा है। इस स्टॉक के लिए समर्थन 41 रुपये और 35 रुपये है तथा प्राइज एक्शन 75 रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य है। चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

First Published - August 29, 2023 | 2:29 PM IST

संबंधित पोस्ट