facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Stock Market: Tata Investment के शेयरों ने भरी उड़ान, 6 महीने में 242% की वृद्धि

Tata Investment: पिछले दो महीनों में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों की कीमत में दोगुनी वृद्धि हुई है। यह ₹4,245.95 के स्तर से बढ़कर ₹8,417.65 (6 मार्च 2024) पर पहुंच गया है।

Last Updated- March 04, 2024 | 4:23 PM IST
Tata Sons becomes debt free for the first time in 18 years, paving the way for investment in new areas 18 साल में पहली बार Tata Sons बनी कर्ज मुक्त, नए क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ

सोमवार (6 मार्च 2024) को दोपहर 2:41 बजे, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (TIC) के शेयर 5% की वृद्धि के साथ ₹8,417.65 पर बंद हुए। यह TIC के शेयरों का नया उच्चतम स्तर (record high) है। बीएसई और एनएसई पर लगभग 47,000 शेयरों का कारोबार हुआ है। 15,000 से अधिक शेयरों के लिए खरीद आदेश (buy orders) पेंडिंग हैं।

टी ग्रुप सेगमेंट में शिफ्ट होने के बाद शेयरों में तेजी 

टाटा समूह (Tata Group) की निवेश कंपनी, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (TIC) का शेयर लगातार चौथे दिन उच्च स्तर (record high) पर कारोबार कर रहा है। यह टी ग्रुप (Trade-to-Trade) सेगमेंट में शिफ्ट होने के बाद हुआ है। इस अवधि के दौरान, शेयर में 20% की वृद्धि हुई है।

T2T सेगमेंट में, प्रत्येक ट्रेड के परिणामस्वरूप डिलीवरी (delivery) होती है और पोजीशन की इंट्राडे नेटिंग (intraday netting of positions) की अनुमति नहीं है। इसका मतलब है कि खरीदारों को शेयरों का स्वामित्व लेना होगा और विक्रेताओं को शेयरों की डिलीवरी देनी होगी।

पिछले दो महीनों में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों की कीमत में दोगुनी वृद्धि हुई है। यह ₹4,245.95 के स्तर से बढ़कर ₹8,417.65 (6 मार्च 2024) पर पहुंच गया है। पिछले छह महीनों में, शेयर में 242% की भारी वृद्धि हुई है। वृद्धि सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की रिपोर्ट्स, अच्छे तिमाही परिणाम और बाजार में तेजी के कारण है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा समूह को 2 सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, टाटा इन्वेस्टमेंट ने स्पष्ट किया है कि उसने अभी तक किसी भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग या प्लांट की ऑपरेटिंग गतिविधि में निवेश के लिए कोई चर्चा नहीं की है।

Also Read: दो महीने पहले लिस्ट हुए इस IPO ने निवेशकों का किया मालामाल, दिया 170% रिटर्न

भारत में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन फैसिलिटी: “मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड”

भारत सरकार ने “मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड” पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और PSMC की साझेदारी में धोलेरा, गुजरात में एक मेगा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन फैसिलिटी (Fab) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह फैसिलिटी भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

फैब निर्माण इस साल शुरू होगा और इसमें ₹91,000 करोड़ (11 बिलियन डॉलर) तक का निवेश होगा। यह फैसिलिटी भारत को सेमीकंडक्टर चिप्स के लिए आत्मनिर्भर बनने और वैश्विक सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण प्लेयर बनने में मदद करेगा।

टाटा इन्वेस्टमेंट और उसकी सहायक कंपनी, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएफएसएल), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) हैं जो निवेश कंपनी की कैटेगरी के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ रजिस्टर्ड हैं।

31 दिसंबर 2023 तक टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और अन्य प्रमोटर शेयरधारकों के पास टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) में 73.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के प्रबंधन का मानना ​​है कि भारत निवेश के लिए आशावादी स्पॉट बना हुआ है और भारतीय इक्विटी सूचकांक वित्त वर्ष 2024 में दोहरे अंकों में रिटर्न दर्ज कर सकते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में टाटा और विभिन्न अन्य प्रकार के स्टॉक, साथ ही गैर-सूचीबद्ध स्टॉक और निश्चित-आय सिक्योरिटी शामिल हैं।

टाटा समूह 5% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है

टाटा समूह अपनी होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 5% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी कोटक सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह इस आईपीओ से 11 ट्रिलियन रुपये का मूल्यांकन प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है और 55,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने टाटा संस को “upper-layer” NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) के रूप में कैटेगराइज किया है। इसलिए टाटा संस को नियामक के मानदंडों को पूरा करने के लिए सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना होगा।

First Published - March 4, 2024 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट