facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

Stock Market on Budget Day: निचले स्तर से उबरा बाजार, बजट के सकारात्मक प्रस्ताव से कर की चोट पड़ी नरम

Stock Market on Budget Day: दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़कर सपाट बंद हुआ

Last Updated- July 23, 2024 | 8:37 PM IST
Stock market today

Stock Market on Budget Day: शेयर कारोबार पर करों में इजाफे की चोट से आहत बेंचमार्क सेंसेक्स आखिरकार निचले स्तर से 1,200 अंक यानी 1.5 फीसदी सुधरकर बंद हुआ। सुधार की वजह की सरकार के सकारात्मक प्रस्ताव रहे जिनमें राजकोषीय मजबूती पर टिके रहना और रोजगार सृजन व कौशल विकास के लिए कदम उठाना शामिल है।

पूंजी बाजार पर ज्यादा लगाने की घोषणा के बाद सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 1,542 अंक यानी 1.91 फीसदी टूटकर 79,224 के निचले स्तर को छू गया। हालांकि सूचकांक ज्यादातर नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा और अंत में 73 अंकों की नरमी के साथ 80,429 पर सपाट बंद हुआ। दिन के निचले स्तर 24,074 से उबरने के बाद निफ्टी-50 इंडेक्स भी 30 अंक चढ़कर 24,479 पर बंद हुआ।

व्यापक बाजारों में भी दिन के निचले स्तर से तेज सुधार दिखा। लेकिन इनका प्रदर्शन बेंचमार्क से कमजोर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 क्रमश: 0.6 फीसदी व 0.9 फीसदी गिरकर बंद हुए।

डेरिवेटिव पर अल्पावधि और लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ कर और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) में बढ़ोतरी के कदम से बाजार के प्रतिभागियों को झटका लगा। हालांकि ज्यादातर निवेशकों ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले अन्य कदमों पर ध्यान केंद्रित किया।

एचएसबीसी ने एक नोट में कहा कि केंद्र सरकार राजकोषीय मजबूती की राह पर मजबूती से डटी है और आरबीआई से मिले लाभांश को राजकोषीय मजबूती और मौजूदा उच्च खर्च के बीच बराबर-बराबर बांट दिया। विभिन्न योजनाओं पर बजट का ध्यान स्पष्ट रूप से रोजगार सृजन, खास तौर से कौशल व छोटी फर्मों को दी जाने वाली सहायता पर रहा।

कुल मिलाकर बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात मिलाजुला रहा। 2,160 शेयर गिरे जबकि 1,743 में इजाफा हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.9 लाख करोड़ रुपये घटकर 446 लाख करोड़ रुपये रह गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 2,975 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। देसी संस्थानों ने 1,419 करोड़ रुपये की खरीद की।

आईटीसी और टाइटन सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा चढ़े। आईटीसी का शेयर 6.6 फीसदी उछला क्योंकि सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर कर को पहले की तरह बनाए रखा। इस बीच, टाइटन का शेयर अन्य आभूषण कंपनियों के साथ चढ़ा क्योंकि सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी छह फीसदी घटा दी। हालांकि हाजिर सोना घोषणा के बाद 6 फीसदी गिरकर 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह तीन महीने से ज्यादा का निचला स्तर है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा कि पूंजीगत लाभ कर में इजाफे के कारण निवेशकों का कर पश्चात रिटर्न 0.5 से 1 फीसदी घटेगा। बाजारों में सुधार हुआ क्योंकि बदलाव से कोई प्रतिकूल असर होता नहीं दिखा। अब बजट की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आय और अन्य फंडामेंटल बाजार की दिशा तय करेंगे।

ट्रेडिंग वॉल्यूम ऊंचा बना रहा। कारोबारियों ने बजट की विभिन्न घोषणाओं पर प्रतिक्रिया जताई। नकदी बाजार का कारोबार 1.8 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि इस महीने का औसत 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है। उधर, डेरिवेटिव का टर्नओवर 539 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि जुलाई का औसत 471 लाख करोड़ रुपये है। एनएसई ने कहा कि उसने किसी एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर को पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

रियल एस्टेट, कंज्यूमर और बैंकिंग शेयर सुर्खियों में बने रहे। एनएसई रियल्टी इंडेक्स 2.3 फीसदी गिरा क्योंकि इंडेक्सेशन का लाभ समाप्त कर दिया गया है और इसे रियल एस्टेट में निवेश के लिहाज से अच्छा नहीं माना जा रहा। सरकार ने कृषि और सहायक क्षेत्रों को 1.5 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और नई कर व्यवस्था के तहत कर घटाया है। लिहाजा, कंज्यूमर शेयरों में इजाफा हुआ और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.7 फीसदी उछला।

टाटा कंज्यूमर 4.4 फीसदी चढ़ा जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.2 फीसदी का इजाफा हुआ। यूबीएस ने एक नोट में कहा कि व्यक्तिगत आयकर में हुए बदलाव से 17,500 रुपये की बचत होगी और यह एफएमसीजी क्षेत्र के लिए सकारात्मक है क्योंकि इससे उपभोक्ताओं के हाथ में खर्च करने योग्य और रकम आएगी। मत्स्य क्षेत्र को वित्तीय सहारे से अवंति फीड्स व कोस्टल कॉरपोरेशन में क्रमश: 4.6 फीसदी व 1.8 फीसदी का इजाफा हुआ।

First Published - July 23, 2024 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट