facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

Closing Bell: भारत-पाक में युद्ध की आहट से बाजार धराशायी, सेंसेक्स 880 अंक टूटा; निफ्टी 24,008 पर बंद; Titan 4% चढ़ा

Stock Market : सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

Last Updated- May 09, 2025 | 3:52 PM IST
Stock Market Down
Representative Image

Stock Market Closing Bell, May 9: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संकट बढ़ने की वजह से भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (9 मई) को बड़ी गिरावट में बंद हुए। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में 24 हजार के स्तर पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद हुआ।

बाजार में जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रमों का असर आज शेयर बाजार में दिख सकता है और सेंसेक्स व निफ्टी 50 में तेज गिरावट आ सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि दोनों प्रमुख इंडेक्स के लोअर सर्किट तक गिरने की संभावना नहीं है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को बड़ी 1300 अंक से अधिक की गिरावट लेकर 78,968.34 पर ओपन हुआ। यही इसका दिन का सबसे लो लेवल भी रहा। अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10% की गिरावट के साथ 79,454.47 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बड़ी गिरावट के साथ 23,935.75 अंक पर खुला। यह इसका दिन का सबसे निचले स्तर भी रहा। अंत में यह 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, टाइटन का शेयर कमजोर बाजार में भी 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।

क्या शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट?

स्वतंत्र मार्केट एनालिस्ट अम्बरीश बालिगा ने कहा, “आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन इस समय लोअर सर्किट की आशंका नहीं है। अगर पाकिस्तान के साथ तनाव और बढ़ता है तो निफ्टी में 500 अंक से अधिक की गिरावट हो सकती है। जबकि सेंसेक्स में लगभग 2500 से 3000 अंक तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि, अगर सरकार की ओर से स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान आता है, तो यह निवेशकों का मनोबल बढ़ा सकता है।”

अल्फानिटी फिनटेक के को-फाउंडर और डायरेक्टर, यू. आर. भट ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आगे क्या होगा, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। यही अनिश्चितता शेयर बाजार में बेचैनी बढ़ा रही है और निफ्टी को मौजूदा स्तर से 5% तक और नीचे ले जा सकती है, भले ही वैश्विक बाजारों में क्या हो रहा है। भारत-पाक तनाव एक स्थानीय मुद्दा है और इसका असर वैश्विक संकेतों से अलग है।”

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली हावी रही। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 0.58% टूटकर 24,273.80 पर बंद हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी 0.45% की गिरावट के साथ 54,365.65 पर बंद हुआ। सभी प्रमुख सेक्टर्स में रियल एस्टेट, मेटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। हालांकि आईटी सेक्टर इकलौता ऐसा सेक्टर रहा जो तेजी में रहा। ब्रॉडर इंडेक्स यानी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 1.5% से 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

Also Read: क्या भारत-पाक तनाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में हो सकता है बड़ा क्रैश? जानें क्या है लोअर सर्किट का खतरा

First Published - May 9, 2025 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट