म्यूचुअल फंडों ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) योजनाओं में निवेश पर लगाई पाबंदी हटा दी हैं। इसकी वजह आपूर्ति की बाधाएं कम होना और चांदी बाजार में प्रीमियम सामान्य होना है।
टाटा म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सिल्वर एफओएफ में एकमुश्त निवेश लेना फिर से शुरू कर दिया है। फंड हाउस ने कहा, बाजार की सामान्य स्थिति को देखते हुए 24 अक्टूबर, से इस योजना में सभी एकमुश्त निवेश, स्विच-इन और नए एसआईपी/एसटीपी पंजीकरण फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है।
बाजार में उथल-पुथल का हवाला देते हुए अपने ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स बंद करने वाले अन्य फंड हाउसों ने भी अपनी योजनाओं को नए निवेश के लिए खोल दिया है। 20 अक्टूबर से आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एचडीएफसी, कोटक और ऐक्सिस ने प्रतिबंध हटा लिए हैं। केवल एसबीआई ने अभी तक अपने सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स को एकमुश्त निवेश और स्विच-इन निवेश के लिए नहीं खोला है। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें 50 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के बाद 9 अक्टूबर से लगातार पांच सत्रों तक सिल्वर ईटीएफ 5 से 10 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। हाजिर चांदी की वैश्विक कमी के कारण पैदा हुए इस अंतर की वजह से कई फंडों ने अपने सिल्वर एफओएफ में नए निवेश को अस्थायी रूप से रोक दिया था। लेकिन आपूर्ति की किल्लत खत्म होते ही प्रीमियम भी जल्द ही समाप्त हो गया।
विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के कारण मांग में भी कमी आई है। सिल्वर ईटीएफ की कीमतें 15 अक्टूबर को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 20 फीसदी से अधिक नीचे हैं।