facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

क्या भारत-पाक तनाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में हो सकता है बड़ा क्रैश? जानें क्या है लोअर सर्किट का खतरा

निफ्टी 50 के लिए 10 प्रतिशत गिरावट पर लोअर सर्किट लगेगा, जो कि 21,846.20 स्तर पर होगा

Last Updated- May 09, 2025 | 12:04 AM IST
share market

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए भू-राजनीतिक तनाव के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि इस तनाव के बढ़ने से बाजार में भारी गिरावट हो सकती है, हालांकि वे यह भी मानते हैं कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स अपने निर्धारित लोअर सर्किट तक नहीं पहुंचेंगे।

बाजार में गिरावट की आशंका

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ अम्बरीश बालिगा ने कहा, “शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन इस समय लोअर सर्किट की आशंका नहीं है। निफ्टी में 500 अंक से अधिक की गिरावट हो सकती है, और सेंसेक्स में लगभग 2500 से 3000 अंक तक की गिरावट हो सकती है, अगर पाकिस्तान के साथ तनाव और बढ़ता है। हालांकि, अगर सरकार की ओर से स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान आता है, तो यह निवेशकों का मनोबल बढ़ा सकता है।”

अल्फानिटी फिनटेक के को-फाउंडर और डायरेक्टर, यू. आर. भट ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आगे क्या होगा, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। यही अनिश्चितता शेयर बाजार में बेचैनी बढ़ा रही है और निफ्टी को मौजूदा स्तर से 5% तक और नीचे ले जा सकती है, भले ही वैश्विक बाजारों में क्या हो रहा है। भारत-पाक तनाव एक स्थानीय मुद्दा है और इसका असर वैश्विक संकेतों से अलग है,”

जम्मू में विस्फोट और पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाइयां

गुरुवार को जम्मू में दो जोरदार धमाके हुए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन के नजदीक होने का पता लगाया और तुरंत काउंटर-मेयर शुरू किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने 7 और 8 मई के बीच भारत के विभिन्न प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, भारतीय रक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और हमलों को विफल कर दिया।

निफ्टी और सेंसेक्स के लोअर सर्किट की सीमा

निफ्टी 50 के लिए 10 प्रतिशत गिरावट पर लोअर सर्किट लगेगा, जो कि 21,846.20 स्तर पर होगा। यदि यह गिरावट शुक्रवार को सुबह 1 बजे से पहले होती है, तो ट्रेडिंग को 45 मिनट के लिए रोक दिया जाएगा। यदि यह गिरावट दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे के बीच होती है, तो ट्रेडिंग 15 मिनट के लिए रुकेगी। इसके बाद अगर निफ्टी 20 प्रतिशत की गिरावट के स्तर (19,419.04) तक पहुंचता है, तो दिन के लिए ट्रेडिंग को पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा।

मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर प्रभाव

विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में गिरावट का सबसे अधिक असर मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर पड़ेगा। इन सेक्टरों के शेयर 5 प्रतिशत तक गिर सकते हैं, और कुछ विशेष स्टॉक्स में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी और सेंसेक्स अपने लोअर सर्किट तक नहीं पहुंचेंगे, लेकिन बाजार में तेज गिरावट की संभावना बनी हुई है।

इक्वीनॉमिक्स रिसर्च के फाउंडर और रिसर्च हेड जी. चोक्कालिंगम ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 कल अपने-अपने लोअर सर्किट को छूएंगे, लेकिन बाजार में तेज़ गिरावट की संभावना ज़रूर है। सबसे ज़्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर पड़ेगा। इन दोनों इंडेक्स में करीब 5% तक की गिरावट आ सकती है, और कुछ चुनिंदा शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट भी संभव है,”

First Published - May 8, 2025 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट