facebookmetapixel
Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% उछलाकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदा

Gold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

महंगाई के दौर में सोना अपनी कीमत बनाए रखता है और खरीदने की क्षमता को स्थिर रखने में मदद करता है

Last Updated- October 24, 2025 | 1:24 PM IST
Choice Gold ETF
Representational Image

Gold ETF NFO Alert: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच चॉइस म्युचुअल फंड (Choice Mutual Fund) ने गोल्ड ईटीएफ फंड लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस ने एनएफओ चॉइस गोल्ड ETF (Choice Gold ETF) निवेश के लिए 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इसके बाद, यह BSE और NSE पर लिस्ट होकर निवेशकों के लिए लगातार खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को ट्रैक या रिप्लिकेट करेगा।

Gold ETF में ₹1000 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, NFO के दौरान न्यूनतम निवेश राशि ₹1,000 रखी गई है, और इसके बाद कोई भी राशि निवेश की जा सकती है। इसके फंड मैनेजर रोचन पट्टनायक हैं।

चॉइस म्यूचुअल फंड के सीईओ अजय केजरीवाल ने कहा कि भारतीय परिवारों का सोने में निवेश के प्रति गहरा लगाव है। हाल ही में सोने की कीमतें ₹1.2 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। लगातार चल रहे व्यापार युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव और वित्तीय अस्थिरता के बीच सोना नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। गोल्ड ETF निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन साधन है, जिसमें फिजिकल स्टोरेज का कोई जोखिम नहीं, लेकिन उतना ही बाजार मूल्य और विकास की संभावना मौजूद रहती है।

उन्होंने कहा कि आज की भू-राजनीतिक अनिश्चितता और आर्थिक अस्थिरता के दौर में, सोना एक ऐसा एसेट क्लास है जो न सिर्फ पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि लंबी अवधि में स्थिर और बेहतर रिटर्न देने की क्षमता भी रखता है।

यह पढ़ें: 2025 में कौन-सा Gold ETF देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

निवेशकों के लिए क्यों है फायदेमंद

म्युचुअल फंड हाउस का कहना है कि चॉइस म्यूचुअल फंड का यह नया गोल्ड ETF निवेशकों को सुरक्षित, सरल और पारदर्शी तरीका देता है, जिससे वे फिजिकल गोल्ड (भौतिक सोना) खरीदे बिना ही सोने में निवेश कर सकते हैं। यह फंड फिजिकल गोल्ड के मूल्य प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न देने का प्रयास करेगा, हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर हो सकती है। ऐसे निवेशक जो लंबी अव​धि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की पहली छमाही (H1 2025) में सोने की निवेश मांग 2020 के बाद के टॉप पर पहुंच गई है। हाल में सोने की लगातार बढ़ती कीमतें निवेश प्रवाह को और बढ़ावा दे रही हैं। महंगाई के दौर में सोना अपनी कीमत बनाए रखता है और खरीदने की क्षमता को स्थिर रखने में मदद करता है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि सोना दुर्लभ होते हुए भी दुनियाभर में स्वीकृत और भरोसेमंद है।

Choice Gold ETF NFO की खास बातें

  • फंड का नाम: Choice Gold ETF
  • NFO अवधि: 24 अक्टूबर – 31 अक्टूबर 2025
  • न्यूनतम निवेश: ₹1,000
  • बेंचमार्क: घरेलू बाजार में सोने की कीमतें
  • लिस्टिंग: BSE और NSE पर
  • फंड मैनेजर: रोचन पट्टनायक

बता दें, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 517 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,587 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,104 रुपये था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 24, 2025 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट