facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड! Nifty-50 नए ऑल टाइम हाई लेवल पर, लगातार 5वें दिन उछाल

NSE में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

Last Updated- February 19, 2024 | 1:28 PM IST
Nifty 50

भारत की टॉप 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला निफ्टी-50 (Nifty-50) आज लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसी के साथ निफ्टी-50 अपने 16 जनवरी के पिछले ऑल टाइम हाई लेवल 22,124 के स्तर को पार कर गया।

NSE में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी-50 (Nifty-50) में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सात कंपनियों के शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर

आज के ट्रेडिंग सेशन में बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, विप्रो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी समेत सात कंपनियों के शेयर 52-सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गए।

टॉप गेनर कंपनियों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, अदानी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सभी 1.5 प्रतिशत से 2.8 प्रतिशत के बीच बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ये पढ़े: Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर 5% चढ़ा, जानें क्या है तेजी की वजह

TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एमएंडएम और इंफोसिस समेत अन्य दिग्गज कंपनियों के बड़े योगदान के साथ भारतीय स्टेट बैंक इंडेक्स की वृद्धि में फरवरी में अब तक सबसे ज्यादा योगदान देने वाले शेयर के रूप में उभरा है।

फरवरी में अब तक 410 अंक चढ़ा निफ्टी-50

फरवरी 2024 में अब तक निफ्टी-50 इंडेक्स (Nifty-50 Index) में 410 अंक या 1.92 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, इंडेक्स मार्च 2023 के अपने निचले स्तर 16,828 से 31.60 प्रतिशत बढ़ गया है। इसकी तुलना कोविड-19 के दौरान 7,511 अंक लो लेवल से करें तो इंडेक्स ने 195 प्रतिशत का शानदार मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है।

ये पढ़े: अकेला Tata Group पूरे पाकिस्तान पर भारी, पाक की इकनॉमी को छोड़ा पीछे

दूसरी तरफ, दोपहर 1:15 बजे तक निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स दोनों क्रमशः 0.69% और 0.69% से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहे हैं।

First Published - February 19, 2024 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट