facebookmetapixel
Digital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरिया

Stock Fall: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब, 2 महीनों में 29% गिरा

कंपनी का शेयर 5 नवंबर को दर्ज 473 रुपये के पिछले निचले स्तर से भी नीचे चला गया और अब यह अपने सर्वकालिक निचले स्तर 451.10 रुपये के करीब है, जो जनवरी 2023 में दर्ज किया गया था।

Last Updated- November 11, 2024 | 6:55 PM IST
Stock Market: Sensex and Nifty slipped almost half percentसेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसले

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार के कारोबार में यह बीएसई पर 4 प्रतिशत गिरकर 463 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि बाकी बाजार में स्थिरता रही। इस गिरावट का कारण सितंबर 2024 में समाप्त वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे बताए जा रहे हैं। कंपनी का शेयर 5 नवंबर को दर्ज 473 रुपये के पिछले निचले स्तर से भी नीचे चला गया और अब यह अपने सर्वकालिक निचले स्तर 451.10 रुपये के करीब है, जो जनवरी 2023 में दर्ज किया गया था।

रेखा राकेश झुनझुनवाला और राकेश राधेश्याम झुनझुनवालाने हाल की तिमाही में स्टार हेल्थ में 100.75 मिलियन शेयर या 17.2 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी है। पिछले दो हफ्तों में, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 11.18 प्रतिशत घटकर 111.29 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 125.3 करोड़ रुपये था। हालांकि, GWP में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए यह 4,371 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, दूसरी तिमाही में कंपनी का क्लेम रेशियो बढ़कर 72.8 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 68.7 प्रतिशत था। इसका कारण असमय मॉनसून के चलते बीमारियों का बढ़ना, मेडिकल क्लेम्स में वृद्धि, और रीइंश्योरेंस व्यवसाय में इजाफा बताया गया है।

कंपनी ने बताया कि कीमतों में सुधार, वेलनेस प्रोग्राम्स में निवेश और अस्पताल नेटवर्क प्रबंधन से लॉस रेशियो को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, ऊंचे क्लेम्स और मेडिकल खर्चों में बढ़ोतरी के चलते क्लेम रेशियो में सुधार अनिश्चित रहेगा। ब्रोकरेज फर्म ने स्टार हेल्थ पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 630 रुपये रखा है।

स्टार हेल्थ टेली-मेडिसिन में भी निवेश कर रहा है ताकि इस ट्रेंड को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन इसमें बदलाव होने में समय लगेगा। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में अपने 12 प्रतिशत पोर्टफोलियो में औसतन 10 प्रतिशत की प्रीमियम वृद्धि की थी और अब बाकी पोर्टफोलियो में भी इसी तरह की वृद्धि की योजना बनाई है।

विश्लेषकों का कहना है कि कोविड के बाद FY23 में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, और अब कीमतों में और सुधार के साथ कंपनी में वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही तक उछाल की उम्मीद है। उन्होंने कंपनी पर पॉजिटिव रुख बनाए रखते हुए ‘बाय’ रेटिंग दी है, साथ ही 750 रुपये का टारगेट प्राइस भी रखा है।

First Published - November 11, 2024 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट