facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का ये स्मॉलकैप स्टॉक रॉकेट बनने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 32% तक मिल सकता है रिटर्न

चेन्नई स्थित डिसेलिनेशन और वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस कंपनी VA Tech Wabag को GAIL और IOCL से कुल ₹340 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Last Updated- March 13, 2025 | 1:39 PM IST
Northern Arc Capital Stock

VA Tech Wabag share price: भारत की मल्टीनेशनल डिसेलिनेशन और वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) के स्टॉक गुरुवार (13 मार्च) को बाजार में शानदार तेजी दिखा रहे है। कंपनी के स्टॉक्स में तेजी की वजह VA Tech Wabag को GAIL और IOCL से मिला ₹360 करोड़ का ऑर्डर है। रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्मॉलकैप शेयर पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश नजर आ रहे हैं। YES Securities ने वीए टेक वाबाग को BUY रेटिंग दी और इस पर कवरेज शुरू करने का ऐलान किया। पिछले एक साल से शेयर हल्के दबाव में है मगर लॉन्ग टर्म (5 साल) में इसने निवेशकों को 872% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

VA Tech Wabag को मिली BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म YES Securities ने एक नोट में कहा कि हमने VA Tech Wabag पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। अगले 12 महीनों के लिहाज से हमने स्टॉक के लिए ₹1,750 का टारगेट प्राइस (TP) तय किया है। अपने मौजूदा स्तर (₹1,324) से स्टॉक 32% की संभावित बढ़त हासिल कर सकता है।

ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हम VA Tech Wabag पर कवरेज की शुरुआत “खरीदें” रेटिंग के साथ कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी भारत और मध्य पूर्व में मजबूत वृद्धि का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसका ₹14,300 करोड़ का ऑर्डर बुक अगले 3-4 वर्षों के लिए रेवेन्यू की स्पष्टता प्रदान करता है, और FY26 से FY27 में रेवेन्यू ग्रोथ क्रमशः 18% और 19% रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2027 तक मार्जिन 13-15% की गाइडेंस के उच्च स्तर तक सुधार सकता है। साथ ही, कंपनी ने मजबूत फ्री कैश फ्लो (FCF) जेनरेशन के साथ नेट कैश पोजीशन में सफल बदलाव किया है। इसके अलावा, हाई बिड-हिट रेशियो के साथ इसकी टेक्नोलॉजिकल लीडरशिप भी मजबूत बनी हुई है।

Also read: PSU Stocks: तगड़ी रैली को तैयार ये महारत्न कंपनी, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- खरीद लें; 26% तक मिल सकता है रिटर्न 

VA Tech Wabag को GAIL और IOCL से मिला ₹360 करोड़ का ऑर्डर

चेन्नई स्थित डिसेलिनेशन और वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) ने गुरुवार (13 मार्च) को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे GAIL और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) से कुल ₹340 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

इस ऑर्डर में 450 घनमीटर प्रति घंटा क्षमता वाले अल्ट्रा-फिल्ट्रेशन (UF) और रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) आधारित एफ्लुएंट रीसाइकिल प्लांट, एवापोरेटर-आधारित ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट, एक नया वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और गेल (इंडिया) लिमिटेड के उत्तर प्रदेश स्थित इंटीग्रेटेड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में पहले से मौजूद वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अपग्रेडेशन का काम शामिल है।

रेखा झुनझुनवाला की VA Tech Wabag में 8.04% हिस्सेदारी

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास VA Tech Wabag में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनके पास कंपनी के 50,00,000 इक्विटी शेयर हैं, जो 8.04% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वहीं, प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास 1,18,95,168 शेयर यानी 19.13% हिस्सेदारी है, जबकि 31 दिसंबर 2024 तक सार्वजनिक शेयरधारकों (Public Shareholders) के पास 5,02,95,260 शेयर यानी 80.87% हिस्सेदारी थी।

Also read: PSU Defence कंपनी के शेयर चढ़े, वायुसेना से ₹2,463 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला

VA Tech Wabag ने 872% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया

GAIL और IOCL से 360 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल करने के बाद VA Tech Wabag के शेयरों में तेजी देखी गई। BSE पर, आज के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 1.56% चढ़कर ₹1,344.85 के भाव पर पहुंच गए। शेयर का 52 सप्ताह का हाई ₹1,943.95 है।

VA Tech Wabag के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 10% और वर्ष की शुरुआत से अब तक (YTD) 20% से ज्यादा गिर चुकी है। हालांकि, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 102% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले पांच वर्षों में इसका रिटर्न शानदार 872% रहा है।

First Published - March 13, 2025 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट