facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

PSU Defence कंपनी के शेयर चढ़े, वायुसेना से ₹2,463 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला

BEL ने बताया कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का करार किया है। यह ऑर्डर अश्विनी राडार की आपूर्ति और सेवाओं से जुड़ा है।

Last Updated- March 13, 2025 | 11:09 AM IST
Defence PSU

गुरुवार 13 मार्च 2025 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। कंपनी के शेयर 2.44% चढ़कर ₹283.50 तक पहुंच गए। इस तेजी की वजह भारतीय वायुसेना (IAF) से मिला 2,463 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर है।

क्या है नया ऑर्डर?

BEL ने बताया कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का करार किया है। यह ऑर्डर अश्विनी राडार की आपूर्ति और सेवाओं से जुड़ा है। अश्विनी राडार पूरी तरह से भारत में बना है और इसे DRDO और BEL ने मिलकर तैयार किया है। यह उन्नत तकनीक से लैस है और हवा में उड़ रहे विमानों को ट्रैक करने में सक्षम है। इसे किसी भी जगह आसानी से तैनात किया जा सकता है।

BEL को लगातार मिल रहे नए ऑर्डर

इस ऑर्डर के साथ, BEL की कुल बुकिंग 2024-25 में 17,030 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हाल ही में कंपनी को 843 करोड़ रुपये के और ऑर्डर भी मिले थे, जिनमें एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, राडार अपग्रेड और अन्य रक्षा उपकरण शामिल हैं।

BEL के तिमाही नतीजे और डिविडेंड

BEL ने दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा 52.5% बढ़कर 1,311 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 859.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया था।

BEL क्या करता है?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की स्थापना 1954 में हुई थी। यह मुख्य रूप से रक्षा उपकरण, राडार, संचार प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाता है। शुरुआत में यह भारतीय सेना के लिए काम करता था, लेकिन अब यह भारत और विदेश दोनों में अपनी सेवाएं दे रहा है।

शेयर बाजार में BEL का प्रदर्शन

गुरुवार सुबह 9:57 बजे BEL का शेयर 2.22% बढ़कर ₹282.90 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, BSE सेंसेक्स 0.21% ऊपर 74,188.05 पर था। BEL की कुल बाजार कीमत 2,06,793 करोड़ रुपये है और यह BSE 100 इंडेक्स में शामिल है।

First Published - March 13, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट