Coal India Share Price: सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने एक नोट में लिखा कि महारत्न कंपनी के मजबूत ग्रोथ आउटलुक (robust growth outlook) और हाल ही में की गई कीमतों में बढ़ोतरी (price hike) से इसके आय (earnings) में स्थिरता और मजबूती आने की संभावना है। इसके साथ ही, वर्तमान वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है, जिससे आगे भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। पिछले पांच वर्षों में कोल इंडिया ने निवेशकों को 146.33% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने अगले 12 महीनों के लिहाज से स्टॉक के लिए ₹480 का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉक अपने मौजूदा स्तर (₹381) से 26% की बढ़त हासिल कर सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में कहा कि माइनिंग सेक्टर में हमारी पहली पसंद कोल इंडिया है। इस महारत्न कंपनी के भविष्य की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। हमें उम्मीद है कि FY24-27 के दौरान इसका उत्पादन 6% CAGR की दर से बढ़ेगा। इसके अलावा, कुल डिस्पैच का 15% ई-ऑक्शन के जरिए होगा, जिससे हायर NSR और बेहतर मार्जिन मिलेगा।
कोल इंडिया ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 146.33% का शानदार रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयक का रिटर्न करीब 110% रहा है। स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई ₹544.70 है। स्टॉक अपने एक साल के हाई से करीब 30% टूट चुका है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट इसे आकर्षक वैल्यूएशन पर ले आई है। वर्तमान में, यह FY27E EV/EBITDA के आधार पर 3.3x के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 10 साल के औसत से कम है।
कोल इंडिया के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे कुछ मीठे, कुछ फीके रहे। जहां सालाना आधार पर कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट नजर आई, वहीं तिमाही आधार पर चीजें थोड़ी सुधरी हुई दिखीं। अगर पिछले साल की तीसरी तिमाही (Q3FY24) से तुलना करें, तो कोल इंडिया का मुनाफा 17.1% गिरकर ₹8,505.6 करोड़ पर आ गया। वहीं, राजस्व में भी 1% की हल्की गिरावट हुई और यह ₹35,779.8 करोड़ पर सिमट गया। EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट में भी 5% की कमी आई, और इसका मार्जिन 35.9% से घटकर 34.4% हो गया।