facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

PSU Stocks: तगड़ी रैली को तैयार ये महारत्न कंपनी, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- खरीद लें; 26% तक मिल सकता है रिटर्न

महारत्न कंपनी के मजबूत ग्रोथ आउटलुक (robust growth outlook) और हाल ही में की गई कीमतों में बढ़ोतरी (price hike) से इसके आय (earnings) में स्थिरता और मजबूती आने की संभावना है।

Last Updated- March 13, 2025 | 11:54 AM IST
PSU Stocks: This Maharatna company is ready for a strong rally, Motilal Oswal said- buy it; you can get up to 26% return

Coal India Share Price: सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने एक नोट में लिखा कि महारत्न कंपनी के मजबूत ग्रोथ आउटलुक (robust growth outlook) और हाल ही में की गई कीमतों में बढ़ोतरी (price hike) से इसके आय (earnings) में स्थिरता और मजबूती आने की संभावना है। इसके साथ ही, वर्तमान वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है, जिससे आगे भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। पिछले पांच वर्षों में कोल इंडिया ने निवेशकों को 146.33% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Coal India पर ब्रोकरेज ने दिया ₹480 का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने अगले 12 महीनों के लिहाज से स्टॉक के लिए ₹480 का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉक अपने मौजूदा स्तर (₹381) से 26% की बढ़त हासिल कर सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में कहा कि माइनिंग सेक्टर में हमारी पहली पसंद कोल इंडिया है। इस महारत्न कंपनी के भविष्य की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। हमें उम्मीद है कि FY24-27 के दौरान इसका उत्पादन 6% CAGR की दर से बढ़ेगा। इसके अलावा, कुल डिस्पैच का 15% ई-ऑक्शन के जरिए होगा, जिससे हायर NSR और बेहतर मार्जिन मिलेगा।

Coal India ने 5 साल में दिया 146.33% का तगड़ा रिटर्न

कोल इंडिया ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 146.33% का शानदार रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयक का रिटर्न करीब 110% रहा है। स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई ₹544.70 है। स्टॉक अपने एक साल के हाई से करीब 30% टूट चुका है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट इसे आकर्षक वैल्यूएशन पर ले आई है। वर्तमान में, यह FY27E EV/EBITDA के आधार पर 3.3x के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 10 साल के औसत से कम है।

Coal India की फाइनैंशियल हेल्थ

कोल इंडिया के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे कुछ मीठे, कुछ फीके रहे। जहां सालाना आधार पर कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट नजर आई, वहीं तिमाही आधार पर चीजें थोड़ी सुधरी हुई दिखीं। अगर पिछले साल की तीसरी तिमाही (Q3FY24) से तुलना करें, तो कोल इंडिया का मुनाफा 17.1% गिरकर ₹8,505.6 करोड़ पर आ गया। वहीं, राजस्व में भी 1% की हल्की गिरावट हुई और यह ₹35,779.8 करोड़ पर सिमट गया। EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट में भी 5% की कमी आई, और इसका मार्जिन 35.9% से घटकर 34.4% हो गया।

First Published - March 13, 2025 | 11:54 AM IST

संबंधित पोस्ट