facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में 4% की रिकॉर्ड तेजी

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले के बाद तेल अवीव शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों का भरोसा बढ़ा, इजरायल की स्थिति मजबूत हुई।

Last Updated- June 22, 2025 | 3:33 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Israel Iran conflict: इजरायल और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच रविवार को तेल अवीव शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले की घोषणा के बाद तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सुबह कारोबार शुरू होते ही बाजार 1.5 फीसदी ऊपर खुला और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। तेल अवीव 125 इंडेक्स में 1.5 फीसदी और प्रमुख टीए-35 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

पिछले हफ्ते भी इजरायली शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों तक उछाल देखने को मिली थी। इस दौरान बाजार ने तेजी दिखाई थी, क्योंकि इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से बाजार में यह रैली देखने को मिल रही है।

Also Read: Iran-Israel War: ईरान पर हमले के बाद Trump ने दी चेतावनी, कहा- जल्द शांति नहीं आई तो और हमला करेंगे

अमेरिका का ईरान पर बड़ा एक्शन

शनिवार देर रात, 21 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल हैं। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमारे सभी विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्डो पर पूरी ताकत से बम गिराए गए। सभी विमान सुरक्षित वापस लौट रहे हैं। इन हमलों का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करना था।”

अमेरिका का यह कदम इजरायल के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ उठाया गया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है। इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग ने क्षेत्रीय स्थिति को और गंभीर कर दिया है। तेल अवीव शेयर बाजार में आई तेजी को निवेशकों की ओर से इस सैन्य कार्रवाई के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस कार्रवाई से इजरायल की रणनीतिक स्थिति मजबूत हुई है, जिसका असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है।

First Published - June 22, 2025 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट