facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में 4% की रिकॉर्ड तेजी

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले के बाद तेल अवीव शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों का भरोसा बढ़ा, इजरायल की स्थिति मजबूत हुई।

Last Updated- June 22, 2025 | 3:33 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Israel Iran conflict: इजरायल और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच रविवार को तेल अवीव शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले की घोषणा के बाद तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सुबह कारोबार शुरू होते ही बाजार 1.5 फीसदी ऊपर खुला और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। तेल अवीव 125 इंडेक्स में 1.5 फीसदी और प्रमुख टीए-35 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

पिछले हफ्ते भी इजरायली शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों तक उछाल देखने को मिली थी। इस दौरान बाजार ने तेजी दिखाई थी, क्योंकि इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से बाजार में यह रैली देखने को मिल रही है।

Also Read: Iran-Israel War: ईरान पर हमले के बाद Trump ने दी चेतावनी, कहा- जल्द शांति नहीं आई तो और हमला करेंगे

अमेरिका का ईरान पर बड़ा एक्शन

शनिवार देर रात, 21 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल हैं। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमारे सभी विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्डो पर पूरी ताकत से बम गिराए गए। सभी विमान सुरक्षित वापस लौट रहे हैं। इन हमलों का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करना था।”

अमेरिका का यह कदम इजरायल के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ उठाया गया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है। इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग ने क्षेत्रीय स्थिति को और गंभीर कर दिया है। तेल अवीव शेयर बाजार में आई तेजी को निवेशकों की ओर से इस सैन्य कार्रवाई के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस कार्रवाई से इजरायल की रणनीतिक स्थिति मजबूत हुई है, जिसका असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है।

First Published - June 22, 2025 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट