facebookmetapixel
3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेत

Urban Company IPO: 10 सितंबर से खुल रहा IPO, प्राइस बैंड ₹103 पर तय; चेक करें डिटेल्स

Urban Company IPO: कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी का टारगेट 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Last Updated- September 03, 2025 | 4:30 PM IST
Urban Company IPO

Urban Company IPO: ऐप बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फाइनल कर दिया है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी का टारगेट 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ 10 सितंबर को अप्लाई करने के लिए खुलेगा। निवेशक 12 सितंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है।

Urban Company IPO Date

अर्बन कंपनी आईपीओ (Urban Company IPO) 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगा। कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 9 सितंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी। गुरुग्राम बेस्ड कंपनी नए शेयर जारी करके 472 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जबकि मौजूदा निवेशक 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में हैं।

ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जो निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उनमें एक्सेल इंडिया और एलेवेशन कैपिटल, बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड V प्रा. लि. और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं।

Urban Company IPO: फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी की योजना इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग नई टेक्नोलॉजी की ग्रोथ और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, अपने ऑफिस के लिए लीज के भुगतान, मार्केटिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Also Read | TATA Power से ऑर्डर के बाद इस Power Sector Stock में आया 4% से ज्यादा का उछाल

Urban Company IPO: लॉट साइज

आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है। निवेशक 145 शेयरों के एक लॉट के लिए या 145 के मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी?

अर्बन कंपनी टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑनलाइन मार्केटप्लेस ऑपरेट करती है। कंपनी अलग-अलग ब्यूटी श्रेणियों में सर्विसेज और सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है। यह प्लेटफ़ॉर्म कंज्यूमर्स को सफाई, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, बढ़ईगिरी, उपकरणों की सर्विसिंग और मरम्मत, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज आसानी से ऑर्डर करने की सुविधा देता है।

First Published - September 3, 2025 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट