facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

TATA Power से ऑर्डर के बाद इस Power Sector Stock में आया 4% से ज्यादा का उछाल

ACME Solar को टाटा पावर-D से 50 मेगावॉट FDRE प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला, शेयरों में 4% से ज्यादा तेजी

Last Updated- September 03, 2025 | 3:14 PM IST
ACME Solar

ACME Solar Holdings को टाटा पावर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस Tata Power-D से 50 मेगावॉट का Firm and Dispatchable Renewable Energy (FDRE) प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 250 मेगावॉट की FDRE टेंडर का हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए टैरिफ ₹4.43 प्रति यूनिट तय हुआ है।

कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि FDRE पूरी तरह Tariff Based Competitive Bidding (TBCB) प्रक्रिया के जरिए दी गई है और इसका ई-रिवर्स ऑक्शन 13 अगस्त को पूरा हुआ था।

Also Read: Motilal Oswal ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 25% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

नियमों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को कम से कम 40% वार्षिक Capacity Utilization Factor (CUF) बनाए रखना होगा और हर महीने, 90% समय तक पीक आवर (चार घंटे) बिजली की सप्लाई करनी होगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ACME Solar सोलर पावर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का हाइब्रिड मॉडल अपनाएगी।

इस प्रोजेक्ट का Power Purchase Agreement (PPA) 25 साल के लिए होगा और PPA साइन होने के 24 महीनों के अंदर प्रोजेक्ट को शुरू करना होगा।

ACME Solar के शेयर में तेजी

यह खबर आने के बाद ACME Solar का शेयर 4.43% चढ़कर ₹299.70 पर पहुंच गया (2:46 PM तक)। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में ₹309.95 का हाई और ₹167.55 का लो छू चुका है।

ACME Solar इस समय 2,890 मेगावॉट की रिन्यूएबल कैपेसिटी ऑपरेट कर रही है। कंपनी के पास खुद का EPC और O&M डिवीजन है, जो प्रोजेक्ट्स की तैयारी और ऑपरेशन में मदद करता है।

First Published - September 3, 2025 | 3:14 PM IST

संबंधित पोस्ट