UltraTech dividend: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर इक्विटी शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड देगी। अल्ट्राटेक सीमेंट ने सोमवार (28 अप्रैल) को पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान करते हुए यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी बढ़कर 2,482 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,258 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 13 फीसदी बढ़कर 23,063 करोड़ रुपये हो गया।
मुनाफे में 10% की वृद्धि के बावजूद अल्ट्राटेक के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 2 फीसदी तक गिर गए। दरअसल सीमेंट निर्माता कंपनी का 2,482 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कुछ ब्रोकरेज कंपनियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जबकि अन्य की उम्मीदों से बेहतर रहा। जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया था कि कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 2,515 करोड़ रुपये रहेगा। जबकि एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2,737 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद जताई थी।
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत घटकर ₹6,039.11 करोड़ रहा, जबकि इसकी राजस्व में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹7,005 करोड़ था। इस बार कंपनी की परिचालन से आय ₹75,955.13 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की ₹70,908.14 करोड़ से अधिक है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹77.50 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड का भुगतान आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद किया जाएगा। इस बीच, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बीएसई पर 1.05% गिरकर 12108.25 रुपये पर बंद हुए।