facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Dividend का इंतजार खत्म! IDBI Bank देगा हर शेयर पर 21% डिविडेंड, Q4 में हुआ ₹2051 करोड़ मुनाफा; शेयर उछला

Dividend Stock: मार्च 2025 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉ​फिट 26 फीसदी उछलकर 2,051.2 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 28, 2025 | 3:47 PM IST
Dividend Stock: मार्च 2025 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉ​फिट 26 फीसदी उछलकर 2,051.2 करोड़ रुपये हो गया।
IDBI Bank Q4FY25 Results

IDBI Bank Q4 Result/Dividend: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक IDBI Bank ने सोमवार को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक ने शेयरधारकों को प्रति इ​क्विटी शेयर 21 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक का चौथी तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बैंक के ब्याज से इनकम (NII) करीब 11 फीसदी घटी है। नतीजों के बाद IDBI Bank Share में तेजी देखने को मिली। कारोबार के आ​खिर में बैंक स्टॉक  2.7 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ।

IDBI Bank Dividend: हर शेयर पर ₹2.10 डिविडेंड

IDBI बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति इ​क्विटी शेयर 2.10 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 21 फीसदी की इनकम डिविडेंड से होगी। शेयरधारकों की सालाना आमसभा (AGM) में मंजूरी के बाद डिविडेंड के भुगतान का ऐलान होगा।

Also Read: RIL Share पर ब्रोकरेज बुलिश, Q4 के बाद दी BUY की सलाह; कहा-₹1700 तक जाएगा भाव

IDBI Bank Q4 Result: मुनाफा 26% उछला 

IDBI Bank का मार्च 2025 तिमाही में नेट प्रॉ​फिट 26 फीसदी उछलकर 2,051.2 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 1,628 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) 10.8 फीसदी घटकर 3,290.3 करोड़ रुपये रह गया। जोकि मार्च 2024 तिमाही में 3,688 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 2.98 फीसदी रह गया। जोकि दिसंबर 2024 तिमाही में 3.57 फीसदी था। जबकि नेट NPA घटकर 0.15 फीसदी पर आ गया, तीसरी तिमाही (Q3FY25) में यह 0.18 फीसदी था।

Also Read: Tata की दिग्गज कंपनी देगी डिविडेंड का तोहफा! बोर्ड बैठक में होगा फैसला

IDBI Bank: शेयर में दिखी हलचल

IDBI Bank के नतीजों के बाद शेयर में हलचल देखने को मिली। सोमवार को सेशन में स्टॉक ने 83.95 का इंट्राडे हाई और 80.14 लो देखने को मिला। कारोबार के आ​खिर में बैंक शेयर 2.70 फीसदी उछलकर 82.63 पर सेटल हुआ। इससे पहले, पिछले ट्रेडिंग सेशन (25 अप्रैल) को शेयर 80.46 पर बंद हुआ था।

लंबी अव​धि में इस प्राइवेट बैंक स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में स्टॉक ने 291 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। जबकि स्टॉक बीते 2 साल में 51 और 3 साल में 78 फीसदी उछला है। BSE पर बैंक शेयर का 52 हफ्ते का हाई 107.98 और लो 65.89 है।

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 28, 2025 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट