facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Tata की दिग्गज कंपनी देगी डिविडेंड का तोहफा! बोर्ड बैठक में होगा फैसला, झुनझुनवाला के पास 4.5 करोड़ शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसमें दिग्गज निवेशक के पास कंपनी के लगभग 4.5 करोड़ शेयर हैं, जो 5% से ज्यादा हिस्सेदारी के बराबर है।

Last Updated- April 28, 2025 | 2:41 PM IST
TATA Dividend Stock

Tata Group Dividend: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे सकती है। यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि टाइटन लिमिटेड है। टाइटन रत्न, जूलरी और घड़ियां जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स बनाती है। समूह की कई कंपनियां पहले ही वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स का ऐलान कर चुकी है।

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के समर्थन वाले टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी भी जल्द ही अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने इसके लिए डेट भी अनाउंस कर दी है।

ALSO READ | RIL Share पर ब्रोकरेज बुलिश, Q4 के बाद दी BUY की सलाह; कहा-₹1700 तक जाएगा भाव

कब आएंगे टाइटन के Q4 नतीजे?

टाइटन ने पिछले सप्ताह एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी। इसमें चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। टाइटन ने 21 अप्रैल को बताया कि बोर्ड की बैठक गुरुवार, 8 मई को आयोजित की जायेगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मार्च 31, 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी और रिकॉर्ड में लिया जाएगा।

टाइटन डिविडेंड 2025 डेट

एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए किसी भी इक्विटी डिविडेंड का भुगतान करने की सिफारिश करेगा।

टाइटन डिविडेंड हिस्ट्री

टाइटन ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 11 रुपये का कैश डिविडेंड घोषित किया था। यह वित्त वर्ष 2023 के लिए घोषित 10 रुपये के डिविडेंड से ज्यादा था। टाटा ग्रुप कंपनी ने FY22 में अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की थी। कंपनी ने सबसे ज्यादा डिविडेंड वर्ष 2010 में 15 रुपये प्रति शेयर का दिया था।

ALSO READ | Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली 9 कंपनियों पर अगले हफ्ते निवेशकों की नज़र, ₹33.50 तक कैश रिवॉर्ड पाने का मौका

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक

टाइटन कंपनी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसमें दिग्गज निवेशक के पास टाटा कंपनी के लगभग 4.5 करोड़ शेयर हैं। ये शेयर कंपनी में 5 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी के बराबर है। टाइटन के शेयर सोमवार को बीएसई पर 0.38% चढ़कर 3375 पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - April 28, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट