facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपये

6 महीने में 40% से ज्यादा टूटा ये स्मालकैप शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अब लौटेगी रिकवरी, खरीद लें

सेंट्रम ब्रोकिंग ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- April 03, 2025 | 4:18 PM IST
Stocks To buy

Stock to buy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत से अमेरिका में आयात पर 27 प्रतिशत टैरिफ रेट की घोषणा के बाद गुरुवार (3 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट आई। ट्रंप के इस ऐलान के बाद हैवीवेट आईटी स्टॉक्स पर दबाव देखा गया जिससे बाजार फिसल गया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 322.08 अंक या 0.42% की गिरावट लेकर 76,295.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 82.25 अंक या 0.35% गिरकर 23,250 पर क्लोज हुआ। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है।

Praj Industries: टारगेट प्राइस ₹801| रेटिंग BUY| अपसाइड 52%|

सेंट्रम ब्रोकिंग ने प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 801 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 52% का अपसाइड दिखा सकता है। प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.29% गिरकर 525 रुपये पर बंद हुए।

प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 40% टूट गया है। हालांकि, मार्च में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखना को मिला है और इस दौरान यह 10.16% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 37.15% और छह महीने में 30.66% टूटा है। जबकि एक साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 874.30 रुपये और 52 वीक लो 462.65 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,659.38 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह?

ब्रोकरेज ने कहा कि प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd) की चौथी तिमाही (Q4FY25) में वित्तीय प्रदर्शन पर दबाव रहने की संभावना है। इसका कारण इंजीनियरिंग डिवीजन में अपेक्षा से धीमी प्रगति है। इसी वजह से कंपनी की राजस्व और मुनाफे दोनों में सुस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। हमारा अनुमान है कि कंपनी का राजस्व Q4FY25 में ₹10.4 अरब रहेगा, जो Q4FY24 के ₹10.2 अरब के मुकाबले मात्र 2.5% की वृद्धि है। वहीं, ऑर्डर इनफ्लो की स्थिति अच्छी रहने की उम्मीद है और यह ₹11 अरब तक पहुंच सकता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सेगमेंट की मुख्य भूमिका रहेगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम कंपनी के लिए EBITDA मार्जिन 10.4% रहने का अनुमान लगा रहे हैं। यह Q4FY24 के 12.4% और Q3FY25 के 8.5% से कम है। मुनाफे की बात करें तो कमजोर टॉपलाइन और घटते मार्जिन के चलते हमें उम्मीद है कि कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर घटकर ₹709 करोड़ रहेगा, जो Q4FY24 में ₹919 करोड़ था।

ब्रोकरेज के मुताबिक़, प्राज इंडस्ट्रीज भारत में बायो-एनर्जी ट्रांजिशन की प्रमुख लाभार्थी बनी हुई है। इसके पास ₹44 अरब की मजबूत ऑर्डर बुक (FY25E के लिए), विविध हो रहे बिजनेस वर्टिकल्स और उच्च मार्जिन वाले अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिल रहे हैं। बीते कुछ महीनों में स्टॉक में 37% की बड़ी गिरावट आने के बाद अब इसका रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। हम इस पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं और मौजूदा स्तर से 52% तक के अपसाइड की संभावना जताते हैं।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 3, 2025 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट