facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भावRBI का प्रस्ताव: शेयर गिरवी रखकर अब ले सकेंगे ₹1 करोड़ तक का लोन, IPO फाइनेंसिंग की लिमिट भी बढ़ीFabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटसआ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचेबैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भाव

₹1000 के पार जाएगा ये PSU Bank Stock! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, बंपर मुनाफे के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज कंपनियों ने पीएसयू बैंक पर अपने टारगेट प्राइस को थोड़ा कम कर दिया है। हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज ने एसबीआई पर अपनी रेटिंग को 'BUY' पर बरकरार रखा है।

Last Updated- February 07, 2025 | 12:17 PM IST
Bank stock

PSU Bank Stock: देश के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन मिलाजुला रहा। कम क्रेडिट लागत की वजह से बैंक की इनकम एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक रही। जबकि कमजोर नेट इंटरेस्ट इनकम के कारण मुख्य ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक नहीं रहा। इसके चलते ब्रोकरेज कंपनियों ने पीएसयू बैंक पर अपने टारगेट प्राइस को थोड़ा कम कर दिया है।

हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज ने एसबीआई पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। दोपहर 12 बजे एसबीआई का शेयर बीएसई (BSE) पर लगभग 1 फीसदी की गिरावट लेकर 745 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Motilal Oswal: टारगेट प्राइस 925| रेटिंग BUY| अपसाइड 23%

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 925 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 23% का रिटर्न दे सकता है। एसबीआई के शेयर गुरुवार (6 फरवरी) को 752 रुपये के भाव पर बंद हुए।

स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले कुछ समय से इस पर दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में यह लगभग 5% टूट गया है। बीते तीन महीने में इसमें 13% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल की तुलना में स्टॉक 10% ऊपर चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये जबकि 52 वीक लो 678 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,64,348 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज के अनुसार, दिसंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ अच्छी रही। हालांकि, इनसिक्योर्ड बुक (एक्सप्रेस क्रेडिट) में धीमी वृद्धि देखी गई। इसके अलावा जमा वृद्धि मामूली रही, जबकि सीएएसए वृद्धि दबाव में रही।

Nuvama: टारगेट प्राइस 1026| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी पीएसयू बैंक स्टॉक एसबीआई को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1026 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 36% तक का जोरदार रिटर्न दे सकता है।

IIFL Capital: टारगेट प्राइस 870| रेटिंग BUY| अपसाइड 16%

ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल ने एसबीआई पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 870 रुपये रखा है। इस तरह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 16% का रिटर्न दे सकता है।

HDFC Institutional Equities: टारगेट प्राइस 1050| रेटिंग BUY| अपसाइड 40%

एचडीएफ़सी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एसबीआई पर अपनी BUY रेटिंग को रिटेन किया है। साथ ही स्टॉक पर 1050 रुपते का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह एसबीआई का शेयर लॉन्ग टर्म में 40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एसबीआई की जमा वृद्धि दिसंबर तिमाही में थोड़ी नरम रही। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएएसए रेश्यो गिरकर 37.6 प्रतिशत हो गया। एसेट की क्वालिटी में और सुधार हुआ है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेजीस ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 7, 2025 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट