एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर फिर से फर्राटा भरने लगे हैं। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited-AGEL) की तरफ से पिछले कारोबारी सप्ताह में एक बड़े ऐलान के बाद शेयरों ने दमदार उछाल मारा है।
पिछले सप्ताह 27 फरवरी, 2024 को NSE पर कंपनी के शेयर 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2,018.95 रुपये पर बंद हुए थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने उसी दिन बताया था कि उसने अमेरिकी डॉलर मूल्य में बॉन्ड जारी कर 40.9 करोड़ डॉलर (409 मिलियन डॉलर ) जुटाने की योजना बनाई है। यह बॉन्ड 18 साल में मैच्योर होगा। Fitch Ratings ने भी AGEL के इस 18 साल के बॉन्ड को ‘BBB-(EXP)’ रेटिंग दी है। यह रेटिंग 2042 तक ‘स्टेबल ऑउटलुक’ के साथ दी गई है।
AGEL की तरफ से बॉन्डों के जरिये फंड जुटाने के ऐलान के बाद से शेयरहोल्डर्स में इसके शेयरों को लेकर उत्साह दिखा और शेयर चढ़ गए। हालांकि, बाद के कारोबारी दिनों में मामूली गिरावट आई और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 1 मार्च को इसके शेयर 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 1,971 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, इस, दिन इसके शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1,980.75 के हाई लेवल पर पहुंच गया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रिस्पांस पॉजिटिव रहा और इसी बीच हाल ही में ग्लोबल रेटिंग फर्मों की तरफ से इसके शेयकों को अपग्रेड किए जाने के बाद के कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल देखा जा रहा है। मार्केट में लिस्टेड अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में से करीब 9 कंपनियां बेहतर परफॉर्मेंस दिखा रही है। जबकि, FMCG कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) का एक साल का रिटर्न निगेटिव में रहा है।
Adani Green Energy Limited के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 234.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह आंकड़ा 20 फरवरी, 2023 से लेकर 1 मार्च, 2024 तक का है। वहीं अगर एक साल पहले यानी 3 मार्च, 2023 से तुलना करें तो इसके शेयरों में 1 मार्च, 2024 तक निवेशकों को करीब 277 फीसदी का रिटर्न मिला है।
इस लिहाज से देखा जाए तो अगर आपने 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया रहा होगा तो 1 मार्च के शेयर वैल्यू के हिसाब से आपको 1 लाख पर 2 लाख 77 हजार रुपये से ज्यादा का मुनाफा मिल गया होगा। वहीं आपकी शेयर में लगाई गई 1 लाख रुपये के प्रिंसिपल अमाउंट को जोड़ दिया जाए तो आपकी रकम 1 लाख और बढ़ जाती है।
AGEL में निवेश करने वाले लोगों को 3 महीने में 75.43 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं अगर 6 महीनों के आंकड़ों की बात की जाए तो इसके शेयरों ने करीब 113 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। यानी अगर आप 1 लाख का निवेश 6 महीने पहले किए थे तो आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा ही मिल गया होगा।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के वजह से इसके शेयरों में बीच के सालों में गिरावट आई। इ वजह से अगर 3 साल का डेटा देखेंगे तो इसके शेयरों में बहुत ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिलेगा। 3 साल में कंपनी ने करीब 66 फीसदी का रिटर्न दिया है।
AGEL एनर्जी सेक्टर की कंपनी है जो 20,434 मेगावॉट (MW) रिन्यूबल एनर्जी का प्रोडक्शन करती है। यह कंपनी सोलर और विंड एनर्जी के जरिये इलेक्ट्रिसिटी का प्रोडक्शन करती है, जिसकी सप्लाई केंद्र, राज्य सरकारों को और उनके द्वारा समर्थित निगमों को की जाती है।