facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

बाजार में तेजी के दम पर तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 16 स्टॉक, Axis Securities ने बनाया टॉप पिक

एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) की रिपोर्ट के मुताबिक, बुल केस (Bull Case) की ​स्थिति में निफ्टी दिसंबर 2025 तक 28,700 (value NIFTY at 22x) तक जएगा।

Last Updated- December 04, 2024 | 11:48 AM IST
stock market today

Axis Securities Top Stocks Pick: भारतीय शेयर बाजारों के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 के पहले छह महीने काफी चुनौती भरे रहे। बाजार में एक तगड़ा करेक्शन रहा। इस दौरान इंडेक्सेस और अलग-अलग सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज हाउस ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने दिसंबर महीने की एक रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर, 2024 के दौरान लगभग सभी सेक्टरों में बड़े पैमाने पर करेक्शन देखा गया। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, जियो पॉलिटिकल टेंशन और दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों का अच्छा-खासा असर रहा। हालांकि, ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार के लिए चुनौती का यह दौर अब खत्म होता दिख रहा है। दूसरी छमाही में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप सेक्टर के 16 ​दमदार शेयरों को टॉप पिक में शामिल किया है।

एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) की दिसंबर 2024 की रिपोर्ट में कहा कि अक्टूबर 2024 इक्विटी मार्केट के लिए एक चुनौतीपूर्ण महीना रहा, जिसमें मार्केट कैप और सेक्टर में करेकशन देखने का ​मिला। इस गिरावट की अहम वजह विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली, उम्मीद से कमजोर Q2FY25 अर्निंग्स, यूएस 10-साल बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी चीन में सुधार की उम्मीदों के चलते आया एक्शन रहा।

FIIs की लगातार बिकवाली और बढ़ते डॉलर इंडेक्स के कारण नवंबर 2024 में करेक्शन और बढ़ गया। जबकि निफ्टी-50 जो 26 सितंबर 2024 को 26,216 के आल टाइम हाई था, वो महीने के अंत तक टॉप से 8 फीसदी टूट गय। सभी ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सेस समेत मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स समेत में क्रमशः 6.7%/3.9% का करेक्शन आया। स्मॉल और मिडकैप की तुलना में लार्जकैप में एफआईआई बिकवाली का असर ज्यादा था।

H2 की ग्रोथ पर नजर

रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार पर असर डालने वाले ज्यादातर इवेंट पर खत्म हो गए हैं। अर्निंग्स को लेकर ज्यादातर निगेटिव फैक्टर्स को बाजार डिस्काउंट कर चुका है। आगे मार्केट पर कई बड़े इवेंट्स का असर देखने को मिलेगा। इनमें RBI MPC के नतीजे, महंगाई दर और जीडीपी ग्रोथ आउटलुक, दिसंबर 2024 की FOMC मीटिंक के रिजल्ट व 2025 के लिए डॉट प्लॉट अनुमान, यूएस 10-साल बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल की कीमतें, सरकारी कैपेक्स और त्योहारी सीजन के बाद खपत में बढ़ोतरी अहम होंगे। इन घटनाओं से भारतीय इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट का कहा है कि नियर टर्म में हाल के डेवलपमेंट के बाद कुछ एलोकेशन चीन की ओर स्थानांतरित होने की उम्मीद है। फिर भी भारतीय इक्विटी बाजार की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा बरकरार है। बढ़ते कैपेक्स से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिल रही है।

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि मार्केट एक बेहतर माहौल बना है। हालांकि, मौजूदा वैल्युएशंस के साथ आगे एक्सपेंशन की गुंजाइश कम है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स में बढ़ोतरी आगे चलकर बाजार रिटर्न का प्राइमरी ड्राइवर होगी। इसलिए, ‘वाजिब कीमत पर ग्रोथ’ और ‘गुणवत्ता’ पर फोकस करते हुए बॉटम-अप स्टॉक चुना है। जोकि अगले एक साल में अच्छा रिटर्न जेनरेट कर सकते हैं।

Nifty: दिसंबर 2025 तक 28,700 करेगा टच

ए​क्सिस सिक्युरिटीज ने रिपोर्ट में कहा कि भारतीय इकोनॉमी पर भरोसा बरकरार है और यह ग्रोथ के लिए बेहतर जगह है। ग्लोबल मार्केट में अनि​श्चितताओं के बावजूद भारतीय बाजार स्टेबल बने रहेंगे। बेस केस (Base Case) में ​दिसंबर 2025 तक निफ्टी 26,100 का लेवल (valuing it at 20x on Dec’26 earnings) टच करेगा। मीडियम टू लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है।

बुल केस (Bull Case) की ​स्थिति में निफ्टी दिसंबर 2025 तक 28,700 (value NIFTY at 22x) तक जएगा। ब्रोकरेज ने बुल केस की ​स्थिति गोल्डीलॉक्स परिदृश्य (Goldilocks scenario) के आधार पर दी है। यह एक ऐसी ​स्थिति है जहां अर्थव्यवस्था स्टेबल होती है और बिना बहुत अधिक कमजोरी या तेजी के लगातार बढ़ रही होती है। ​बीयर केस में निफ्टी के लिए दिसंबर 2025 तक का लेवल 23,500 (value NIFTY at 18x) है। ब्रोकरेज का मानना है कि ट्रम्प शासन में नीतिगत बदलाव की संभावना के चलते बाजार एवरेज से ऊपर के वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। इसके अलावा महंगाई विकसित देशों के लिए चुनौती बनी रह सकती है।

Large Cap Stocks Pick

कंपनी का नाम CMP टारगेट प्राइस   अपसाइड
ICICI Bank Ltd 1303.90 1500 15%
State Bank of India 836.20 1,040 24%
Varun Beverages Ltd 632.80 700 13%
HDFC Bank Ltd 1804.55 2,025 13%
Bharti Airtel Ltd 1643.10 1,880 15%
Cholamandalam Investment 1249.35 1,675 36%
HCL Technologies Ltd 1870.70 2,100  14%

Midcap Stocks Pick

कंपनी नाम CMP टारगेट प्राइस अपसाइड
Aurobindo Pharma Ltd 1255.25 1,730  37%
Lupin Ltd 2069.45 2,600  27%
Dalmia Bharat Ltd 1878.65 2,040  8.5%
Prestige Estates Projects 1720.05 2,195 28%

Small cap Stocks Pick

कंपनी नाम CMP टारगेट प्राइस अपसाइड
Chalet Hotels Ltd 879.05 1,035  16%
Sansera Engineering Ltd 1573.05 1,780 12%
Healthcare Global Enterprises 499.20 575  14%
Gravita India Ltd 2144.30 3,000 39%
J.Kumar Infraprojects Ltd 758.25 950  26%

(CMP: 2 दिसंबर 2024)

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 4, 2024 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट