IREDA Shares Price: भारत समेत दुनियाभर में रिन्यूबल एनर्जी की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक ऐसी सरकारी (PSU) कंपनी का नाम सामने आया है जिसका आज रिजल्ट भी आने वाला है और उसके शेयर लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड हाई दर्ज कर चुके हैं। वह कंपनी है इरेडा (IREDA)। इरेडा को शेयर बाजार में एंट्री किए अभी 8 महीने भी नहीं बीते हैं और कंपनी के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ छलांग लगा रहे हैं।
आज यानी 12 जुलाई को IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) के शेयर एक साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 303.85 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए। यह लगातार दूसरे दिन की ऐसी तेजी थी। इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 11 जुलाई को भी IREDA के शेयर 52 वीक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 289.45 रुपये के हाई पर पहुंचे थे।
ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC- इरेडा का आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे आने वाले हैं। IREDA Quarterly Results से पहले ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है।
नई तिमाही का रिजल्ट (IREDA Q1 Earnings) आने से पहले अगर पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 24 में कंपनी की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो IREDA ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 337.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (Net profit) दर्ज किया था, जो सालाना आधार पर (YoY) 33% की बढ़ोतरी थी । कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि FY23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
Q4FY24 में, कंपनी ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा लोन बांटे थे। IREDA की लोन बुक FY24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 59,698.11 करोड़ रुपये हो गई थी, जो पिछले साल की समान तिमाही (q4fy23) में 47,052.52 करोड़ रुपये थी। यह 26.81% की बढ़ोतरी है।
29 नवंबर 2023 को IREDA के IPO की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई। कंपनी ने 56.25% लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपये प्रति शेयर पर BSE और NSE में एंट्री मारी। इरेडाका इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था। 8 महीने के भीतर यानी 12 जुलाई 2024 को, अभी 8 महीने भी शेयर बाजार में उतरे नहीं हुए थे कि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 303.85 रुपये पर पहुंच गए। यह लिस्टिंग प्राइस से 507 फीसदी के करीब का उछाल है।
इरेडा को लेकर निवेशकों का ध्यान तब गया जब कंपनी को ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल हो गया। मौजूदा सरकार का रिन्यूबल एनर्जी पर फोकस भी कंपनी के शेयरों में उछाल की बड़ी वजह मानी जा सकती है।
ICICI Direct ने एक हालिया नोट में कहा था, ‘ रिन्यूबल एनर्जी पर सरकार के फोकस को देखते हुए, हम लॉन्ग-टर्म ग्रोथ प्रॉस्पेक्स्ट पर पॉजिटिव बने हुए हैं जो AUM में लॉन्ग-टर्म सस्टेंड ग्रोथ में मदद करेगा।’
इरेडा के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (MD) पी के दास ने मई 2024 में कहा था कि कंपनी इस वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज वितरण पर विचार कर रही है। कंपनी ने नियामकीय सूचना (regulatory information) में बताया था कि 2023-24 के दौरान इरेडा ने 25,089 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया था।
उसके पहले मार्च महीने में ही इरेडा के बोर्ड ने 2024-25 के लिए 24,200 करोड़ रुपये की उधारी योजना को मंजूरी दी थी। उस दौरान, बॉन्ड, परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट, टर्म लोन, कमर्शियल सिक्योरिटीज व एक्सटर्नल कमर्शियल उधारी के जरिये रकम जुटाई जा सकने की बात कही गई थी।