facebookmetapixel
Q2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!

Tata Tech IPO Listing: टाटा ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजार में मारी शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 140% का लिस्टिंग गेन

Tata Tech के शेयर में उछाल आया और इंट्रा-डे में 1,400 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया, जो इश्यू प्राइस से 180 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- November 30, 2023 | 11:08 AM IST
BMW के साथ फाइनल हुई डील, Tata के इस शेयर में आई तूफानी तेजी, Deal finalized with BMW, Tata's stock witnessed a stormy rise

Tata Tech IPO Listing: करीब 2 दशक के बाद Tata Group की कोई कंपनी IPO लेकर आई और आज यानी 30 नवंबर को शेयर मार्केट में दमदार एंट्री मारी। ऑफर ऑर सेल (OFS) होने के बावजूद निवेशकों ने शानदार रिस्पांस दिया। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर आज 1199.95 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब यह है कि IPO निवेशकों को 139.99 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

BSE, NSE पर चढ़े Tata Technologies के शेयर

टाटा टेक के शेयरों की लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। BSE पर इसके शेयर 10:11 बजे 121.50 अंकों की उछाल मार गए। इसके शेयरों में 10.13 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई और यह अब 1321.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के WhatsApp चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें 

10:20 बजे NSE पर कंपनी के शेयरों में 9.62 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके शेयर 111.45 अंक उछलकर 1,315.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: IREDA IPO Listing: सरकारी क्षेत्र की कंपनी ने कराई निवेशकों की बल्ले-बल्ले, मिला 56 फीसदी का मुनाफा

निवेशकों के पैसे दोगुना से ज्यादा

बता दें कि टाटा टेक के स्टॉक की 1,200 रुपये पर लिस्टिंग हुई, जो निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से भी ज्यादा है। यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर 140 प्रतिशत का प्रीमियम था।

अपनी एंट्री यानी डेब्यू से ठीक पहले, शेयर ग्रे मार्केट में 86 प्रतिशत या 430 रुपये के प्रीमियम पर था। शेयर में उछाल आया और इंट्रा-डे में 1,400 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया, जो इश्यू प्राइस से 180 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स 214.84 अंक गिरकर 66,687.07 पर और निफ्टी 20,040.80 पर

IPO की शानदार डिमांड, मिला 69 गुना सब्सक्रिप्शन

गौरतलब है कि इस बीच, जितने भी IPO आए उनमें से टाटा टेक पर निवेशकों का रिस्पांस सबसे शानदार रहा। Tata Tech IPO के इश्यू को 69 गुना आवेदन प्राप्त हुए और 3,042 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए कुल 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थी।

बता दें कि टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक के आईपीओ को जितने आवेदन मिले, उतने अभी तक किसी भारतीय कंपनी को नहीं मिले थे। कंपनी के इश्यू के लिए 73.3 लाख आवेदन आए थे, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को मिले 61.3 लाख आवेदन से काफी ज्यादा हैं।

जानें टाटा टेक के बारे में

टाटा टेक्नोलॉजीज का पुणे में हेडक्वार्टर है। यह शेयर्ज सर्विसेज सेवाओं, कंपोनेंट्स, सब-सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स के पूरे उत्पाद लाइफसाइकल में इंजीनियरिंग, रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट (R&D), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और शैक्षिक सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के 27 देशों में 19 वैश्विक ग्लोबल सेंटर हैं जिनमें 12,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

Tata Tech की शानदार मार्केट एंट्री पर क्या बोले एनॉलिस्ट्स?

मेहता इक्विटीज में रिसर्च एनॉलिस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि लिस्टिंग प्रीमियम मुख्य रूप से टाटा पेरेंटेज टैग के कारण उचित है, जो इन्वेस्टर्स कम्युनिटी और इसके यूनिक, अच्छी तरह से स्थापित ग्लोबल बिजनेस मॉडल के बीच पहली प्राथमिकता प्राप्त करती है। जिस क्षेत्र में यह कार्य करती है, उसमें अच्छा मार्जिन पैदा कर रह है।

विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि कंपनी की मजबूत ब्रांड विरासत, व्यापक ऑटोमोटिव एक्सपर्टाइज, डाइवर्सिफाइड ग्लोबल प्रेजेंस और इंडस्ट्री की लीडर्स कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी एक स्पेशिफिक लाभ प्रदान करती है जो इसकी ग्रोथ महत्वाकांक्षाओं के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है।

Phillip Capital के एनॉलिस्ट्स का मानना ​​है कि टाटा टेक को निकट से मध्यम अवधि में ऑटो और एयरो ईआरएंडडी (Auto & Aero ER&D ) खर्च में मजबूत फायदा मिल सकता है।

Nirmal Bang Securities के एनॉलिस्ट ने एक IPO नोट में कहा कि ऑटोमोटिव आउटसोर्स ER&D मार्केट बाजार 18-20 बिलियन डॉलर का है और इसके 11% CAGR से बढ़ने और 2026ई तक 27-29 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। टाटा टेक एक प्योर-प्ले मैन्युफैक्चरिंग फोकस्ड ER&D कंपनी है।

First Published - November 30, 2023 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट